रावल ब्राह्मण समाज वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा स्नेहमिलन समारोह का किया गया आयोजन

सूरत :कोरोना काल के बाद राजस्थान रावल ब्राह्मण समाज वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा  सुरत में पहला सबसे बड़ा स्नेहमिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की शुभ शुरुआत दिप प्रज्वलित करके हुई, बादमें आए हुवे महेमानो का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया, बहार से आए महेमानो ने प्रासंगिक प्रवचन देकर समाजबंधुओं का मार्गदर्शन किया यह स्नेहमिलन समारोह में  युवाओं के लिए युवा चेतना जागरण शिविर का भी सुंदर आयोजन  रखा गया। इस शिविर में  मुख्य वक्ता के रूप में राजेंद्र शास्त्री ने समाज के युवाओं को गीता आधारित जीवन शैली के बारे में मोटिवेट किया। उसके बाद जितेंद्र भाई गढ़िया का संबोधन हुआ जिसमें उन्होंने समाज के युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को व्यक्तित्व विकास के बारे में विस्तार से बताया। इसी कड़ी में समाज का स्नेह मिलन समारोह मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश भाई राजपुरोहित पधारे एवं विप्र फाउंडेशन के घनश्याम सेवग एवं मीठालाल पालीवाल, तुलसी भाई राजपुरोहित एवं समस्त फाउंडेशन के सदस्यगण पधारे। सूरत ब्राह्मण समाज ट्रस्ट से छोटूभाई पांडे, ललित शर्मा एवं अशोक सारस्वत पधारे। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत ही परिवार प्रबोधन शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें  हरेकृष्णा शास्त्री ने समाज के परिवारों में एकता तथा सामंजस्य के बारे में विवेचन किया। उनके साथ ही आरएसएस के परिवार प्रबोधन प्रकल्प के महानगर प्रमुख गजानंद शर्मा ने परिवार प्रबोधन पर बौद्धिक दिया। रावल ब्राह्मण समाज के समाज बंधु विभिन्न क्षेत्रों से पधारे। जिसमें मुंबई से पधारे हुए जय महादेव युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश रावल एवं उनकी पूरी कार्यकारिणी उपस्थित रही। इस पूरे आयोजन में युवाओं की सहभागिता रही। जिसमें कल्पेश रावल पालड़ी, नरेश रावल नवी जमीन, एवं कपिल भाई एवं देवेन्द्र  कोकेन्द्रा के साथ सभी युवाओं ने बहुत मेहनत किया और इस आयोजन को सफल बनाया। वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष  अमृतलाल मंछाजी कालंद्री एवं उनके पुरी कमेटी के तत्वावधान में यह पूरा आयोजन हुआ ,इस तरह स्नेह मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

रिपोर्टर : चंद्रकांत पूजारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.