तिलकवाडा नगर में कोविड की गाइडलाइन के साथ कृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया

 तिलकवाड़ा नगर में कृष्ण जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया कोरोना की महामारी को ध्यान में रखते हुए  तिलकवाडा नगर के रामजी मंदिर / विट्ठल नाथजी मंदिर / द्वारिकाधीश मंदिर / नर्मदा मंदिर / सहित विविध मंदिरों में कोविड की गाइडलाइन के साथ दर्शन की सुविधा की गई और रात 12:00 बजे कृष्ण जन्मोत्सव के दर्शन का भावी भक्तों ने लाभ उठाने के साथ हाथी घोड़ा पालकी जई कन्हैया लालकी के नाद से पूरा तिलकवाडा नगर गूंज उठा  यह जन्माष्टमी का उत्सव मनाते हुए तिलकवाड़ा नगर के आजाद चौक विस्तार में कोवीडकी गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना की थीम पर डेकोरेशन किया गया और लोग कोरोना विरोधी राशि का महत्व समझे और निःसंकोच कोरोना वीरोधि वेक्सीन का लाभ उठाएं और कोविड की गाइड लाइन का पालन करें और जागरूक बने यह उद्देश्य के साथ कोरोना की थीम पर डेकोरेशन करते हुए समग्र विश्व में कोरोना महामारी का नाश हो और हर कोई पहले जैसा जीवन जि सके ऐसा भगवान कृष्ण के पास प्रार्थना की गई

 इसके साथ ही निचली बाजार में आए हुए ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में विविध रमत गमत के साथ मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया छोटे बच्चे कृष्णा की वेशभूषा में और लड़कियां गोपी की वेशभूषा में दिखाई दीए और साथ ही विविध प्रकार के खेल का आयोजन करने के बाद मटकी फोड़ का कार्यक्रम करते हुवे हर्षो उल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार  मनाया गया।

रिपोर्टर : वसीम मेमन


 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.