शरदपूर्णिमा के पावन अवसर पर तिलकवाडा नगर के मारुति मंदिर के स्वामी विष्णु गिरी महाराज और भावी भक्तों द्वारा नर्मदा मैया को चुंदड़ी अर्पण की गई

शरदपूर्णिमा के पावन अवसर पर तिलकवाडा नगर के मारुति मंदिर के स्वामी विष्णु गिरी महाराज और भावी भक्तों द्वारा नर्मदा मैया को चुंदड़ी अर्पण की गई

तिलकवाड़ा नगर में आए हुए मारुति मंदिर के स्वामी विष्णु गिरी महाराज और भावी भक्तों ने शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर तिलकवाड़ा नगर में आए हुए नर्मदा घाट पर नर्मदा मैया को 150 से ज्यादा साड़ियों की चुनरी चढ़ाकर अनेरी भक्ति में लीन होते दिखाई दिए

 नर्मदा मैया का भावी भक्तों में आनेरा महत्व रहा है कई लोग नर्मदा मैया को रेवा के नाम से भी पुकारते हैं हर साल गुजरात महाराष्ट्र सहित विविध राज्य में से बड़ी संख्या में भावी वक्त नर्मदा मैया की परिक्रमा करने के लिए तिलकवाडा नगर में आते हैं तिलकवाडा नगर के मारुति मंदिर के स्वामी विष्णु गिरी महाराज और भावी भक्तों द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर कुंवारी कन्याओं की पूजा करके बड़े धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ नर्मदा मैया जी को चुंदड़ी अर्पण की जाती है लेकिन हाल में चल रही कोरोना की महामारी को ध्यान में रखते हुए तिलकवाडा नगर के स्वामी विष्णु गिरी महाराज और भावी भक्तों द्वारा बहुत कम संख्या में उपस्थित रहकर 150 से ज्यादा साड़ियों में से बनाई गई चुंदड़ी नर्मदा मैया जी को अर्पण की गई नर्मदा मैया जी को चुंदड़ी अर्पण करते ही नर्मदे हर के नाथ से समग्र विस्तार गूंज उठा और भावी वक्त आनेरी भक्ति में लीन होते दिखाई दिए

रिपोर्टर वसीम मेमन


 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.