तिलकवाड़ा तहसील के वघेली गांव के नगर जनों ने हर्षोल्लास के साथ आठम के त्यौहार का उत्सव मनाया

गुजराज: तिलकवाड़ा तहसील के वघेली गांव के नगरजनों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ आठम के त्यौहार का उत्सव मनाते हुए भाथीजी महाराज की पूजा अर्चना करके आज रोज नेम ( नवमा दिन ) के दिन धार्मिक मान्यता के साथ वघेलीनगर में सामूहिक जवारा लेकर नदी में जवारा का विसर्जन करके अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं

 नर्मदा जिला सहित समग्र गुजरात में दिवाली पर्व का हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया जाता है कई भावी वक्त धर्मिक मान्यता के मुताबिक दिवाली पूर्ण होते ही नए साल के पहले दिन यानी के कार्तिक सुद एकम के दिन से आठम के दिन तक जवारो की पूजा अर्चना करके अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं यह त्यौहार का उत्सव मनाते हुए तिलकवाड़ा तहसील के वघेली गांव के नगरजनों ने धार्मिक मान्यता अनुसार कार्तिक सुदी एकम से लेकर आठम के दिन तक जवारो की पूजा अर्चना करते हुवे आज रोज नेम ( नवमे दिन ) के दिन नगरजनों ने सामूहिक जवारे एकत्रित करके नगर के विविध विस्तारो में शोभायात्रा घुमाकर भाथीजी महाराज के मंदिर पर आ पहुंचे थे और भाथीजी महाराज के मंदिर दर्शन करके नगरजनों ने नदी में जवारे का विसर्जन करके अपनी मानी हुई मन्नत पूर्ण करते हुए अपनी मनोकामना पूर्ण की थी वघेली गांव के नगरजनों ने एकत्रित होकर नदी में जवारे का विसर्जन करके बड़े हर्षोल्लास के साथ आठम के त्यौहार का उत्सव मनाते हुवे समग्र विस्तार भाथीजी महाराज की जय के नाद से गूंज उठा

रिपोर्टर : वसीम मेमन
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.