महुवा में सहकार पैनल की हुई जीत, सहकार पैनल के सभी 17 को उम्मीदवार विजय घोषित किए गए

गुजरात: महुवा विभाग पिंपल्स को,ओ, क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड महुवा में  सहकार पेनल की हुई जीत सहकार पेनल के  सभी 17 को उम्मीदवार विजय घोषित किया गया। आज महुवा विभाग पिप्लस को,ओ, क्रेडिट सोसायटी में सहकार पेनल के सभी उमेदवार विजय हुवे  सामने परिवर्तन पेनल पेनल के चारों उम्मेदवारों की हार हुई है और डिपोजिट भी जप्त हुई, सहकार पेनल ने जनकभाई देसाई की अध्यक्षता में सभी 17 उम्मेदवार चुनाव लड़ें और विजय भी हुवे परिवर्तन पेनल राजेश भाई नायक की अध्यक्षता में चारों उम्मेदवारो ने उमेदवारी करके चुनाव लड़ा और चारों उम्मेदवारों की हार हुई साथ में चुनाव प्रक्रिया में जो हर उम्मेदवारों के पास जो शुल्क रुपी जो डिपोजिट ली जाती है वो सभी हारे हुवे परिवर्तन पेनल के उम्मीदवारों की डिपोजिट भी जप्त हुई है ऐसा कम वोट मिलने की वजह से चुनाव अधिकारी द्वारा जप्त किया जाता है वापस नहीं मिलती डिपोजिट यह चुनाव प्रक्रिया में 4866 सभासद वोटर्स मेसे 2579 जितने सभासदों ने  अपने वोट के अधिकार का उपयोग किया जिसमें 151 जितने वोट रद हुवे यह  सोसायटी में बहुत सालों के बाद चुनाव हुआ और यह चुनाव ना हो इस लिए सभी प्रकार से प्रयास किए गए मगर परिवर्तन पेनल ने चुनाव लडना है और सभासदों के पास जाना है इस लिए में परिवर्तन पेनल की और से चुनावी मुख्य मुद्दा रहा बोगस सभासद बनाए गए यह पहला मुद्दा रहा और सोसायटी में से बार बार डिफोल्टर जिन के पर बारम्बार कोर्ट मेंटर बनने के बाद भी भाई भतीजावाद रखते हुवे डीफोल्डर लोगोको सोसायटी में से लोन दी गई जो सोसायटी के कायदे कानून निति नियमों से विपरीत जाकर यह सोसायटी के हित में नहीं है ऐसे लोगो को वहिवट करनेवाले सहकार पेनल डिरेकटरो द्वारा सोसायटी में से लोन दी गई और देने भी जाते हो तो कल सोसायटी डुब जाएंगी और उसमें हजारों लोगों के सोसायटी में रखे रुपए डुबेगे ऐसे वहिवट के लिए इसका जिम्मेदार कोन ??

Image

जिन्होंने आप पर बड़ा विस्वास करके सोसायटी में अपनी जमापूंजी रखी होंगी और वो कल आपके ऐसे वहिवट के लिए सोसायटी के डुबने के दिन आ गए और जिनकी जमापूंजी डुबी होगी वो कोन देगा ???

ऐसी बातो को परिवर्तन पेनल के उम्मीदवारों द्वारा अपने चुनाव प्रचार के दोराना मुख्य मुद्दा बनाकर कहीं गई दुसरा चुनाव अधिकारी सतीष भाई पटेल द्वारा परिणाम की घोषणा की गई जिसमें परिवर्तन पेनल के सभी उम्मीदवारों ने फाइनल परिणाम के पेपर पर साइन करने से  इन्कार कर दिया बहुत सारी टेक्निकल वजह है ऐसी बहोत सारी बातों को लेकर साइन करने से मना कर दिया और परिणाम का किया विरोध परिवर्तन पेनल के उम्मीदवार द्वारा।

संवाददाता : चंद्रकांत  पूजारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.