मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

गुजरात : मोहर्रम पर्व की समग्र देश में उत्साह के साथ मुस्लिम बिरादरो द्वारा उत्सव मनाया जाता है नर्मदा जिले और तिलकवाड़ा तहसील में भी मोहर्रम पर्व को धाम धूम से उत्सव मनाया जाता है जिसके भागरूप तिलकवाड़ा नगर में कलात्मक ताजिया के साथ नगर के विविध विस्तार में जुलूस निकालते हुए कौमी एकता के साथ मोहर्रम पर्व का उत्सव मनाया गया।

मोहर्रम पर्व मुस्लिम बिरादरो का पवित्र त्यौहार है इस्लामिक तारीख के अनुसार मोहर्रम के 10 में चांद के दिन यह उत्सव मनाया जाता है हजरत पैगंबर साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन रदी अल्लाह ताला अन्हा के साथ बहत्तर (72) शहीदाने कर्बला की याद में मुस्लिम बिरादरो द्वारा मोहर्रम पर्व का उत्सव मनाया जाता है जिसमे नर्मदा जिले के तिलकवाड़ा नगर के साथ तहसील में विविध विस्तारोम भी हर साल यह उत्सव मनाया जाता है।

यह उत्सव मनाते हुवे तिलकवाड़ा नगर के मुस्लिम बिरादरों द्वारा कलात्मक ताजिया बनाकर नगर के विविध विस्तार में जुलूस निकालते हुए कौमी एकता ओर हरसो उल्लास के साथ मोहर्रम पर्व का शांतिपूर्ण माहौल में उत्सव मनाया गया

 

रिपोर्टर : वसिम मेमन


 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.