डॉ अमित आर्य के स्थानांतरण के विरोध में सौंपा ज्ञापन

मुंगावली - शुक्रवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के तत्वाधान में एक ज्ञापन कलेक्टर अशोकनगर के नाम तहसीलदार मुंगावली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर अमित आर्य के मुंगावली से अशोकनगर स्थानांतरण के विरोध में सौंपा गया सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि डॉ अमित आर्य पिछले कई वर्षों से मुंगावली में पूरी मेहनत के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं डॉ अमित आर्य का स्थानांतरण अशोकनगर कर दिया गया है जिससे मुंगावली की जनता को काफी परेशानी हो जाएगी ज्ञापन में बताया कि अभी कोरोना काल चल रहा है डॉक्टर आर्य द्वारा इस समय अपनी बेहतर सेवाएं दी जा रही हैं उनके ट्रांसफर से मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी हो जाएगी ज्ञापन सौंपते हुए यूनियन ने उनके स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग की है आपको बता दें कि गुरुवार को जैसे ही डॉ अमित आर्य के स्थानांतरण की सूचना नगर में फैली वैसे ही सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक पर लोगों ने इसका विरोध करते हुए एक अभियान चलाना शुरु कर दिया कि डॉ अमित आर्य का स्थानांतरण निरस्त किया जाए उनकी सेवाएं मुगाली स्वास्थ्य केंद्र में ही जारी रखी जाएं. 

 रिपोर्टर  : ओमप्रकाश पंत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.