स्कूटी और मोटरसाइकिल की टक्कर में रमेश मुंडा घायल, ग्रामीणों की तत्परता से समय पर मिला इलाज

हजारीबाग : प्रखंड अंतर्गत ताजपुर पंचायत के बहेरवा तरी गांव निवासी रमेश मुंडा, पिता लोहार मुंडा, शनिवार को स्कूटी से रामपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल ने उनकी स्कूटी में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रमेश मुंडा सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण जुट गए और स्थिति को संभाला। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत रमेश मुंडा को चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि उन्हें हाथ-पैर में हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, लेकिन कोई गंभीर आंतरिक चोट नहीं है। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की गति काफी तेज थी, जिससे यह टक्कर हुई। ग्रामीणों की समय पर मदद और अस्पताल की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

रिपोर्टर : अमित सिंह 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.