झारनेट कनेक्टिविटी ने रोके अंचल कार्यालय के काम,जरूरी सेवाएँ ठप

विष्णुगढ़ : झारखंड सरकार के झारनेट नेटवर्क की खराब कनेक्टिविटी विष्णुगढ़ अंचल कार्यालय के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। नेटवर्क बाधित रहने के कारण दाखिल-खारिज, रसीद निर्गत, जाति/आवास/आय प्रमाण पत्र, भूमि सीमांकन जैसे आवश्यक ऑनलाइन कार्य ठप पड़ गए हैं। इससे न सिर्फ आम लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि अंचल कर्मियों पर भी जवाबदेही का अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है।
अंचल अधिकारी नित्यानंद दास ने बताया कि झारनेट की अनियमित सेवा के कारण कई महत्वपूर्ण कार्यों में देरी हो रही है और कार्यालय में लोगों की भीड़ बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि तकनीकी बाधाओं के चलते समय पर कार्य निष्पादित करना मुश्किल हो गया है।
इधर, आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान अतिरिक्त भीड़ और कार्यभार रहेगा, लेकिन झारनेट की वर्तमान स्थिति और कार्यालय में मात्र एक डोंगल होने के कारण निष्पादन पर गंभीर असर पड़ेगा।
मध्य जिला परिषद सदस्य शेख तैयब ने कहा कि नेटवर्क की समस्या बढ़ने से अधिकारियों को काम पूरा करने में दिक्कत होगी, जिससे कार्य लंबित होंगे और इससे जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने सरकार से झारनेट को तत्काल दुरुस्त करने और अंचल कार्यालय को एक से अधिक डोंगल उपलब्ध कराने की मांग की।
गौरतलब है कि झारनेट 2.0 के तहत झारखंड के 24 जिला मुख्यालय, 38 अनुमंडल मुख्यालय और 260 प्रखंड मुख्यालय जुड़े हुए हैं। इसके बावजूद कई क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की समस्या लगातार बनी हुई है। स्थानीय प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का कहना है कि सरकार यदि इस ओर शीघ्र ध्यान दे तो कार्य में तेजी आएगी और जनता को राहत मिलेगी।

रिपोर्टर :  संदीप मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.