नाबालिग बेटी की आत्महत्या मामले में अब तक नहीं हुई ठोस कार्रवाई

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलपिटो में 6 अक्टूबर 2025 को घटी एक हृदयविदारक घटना में 14 वर्षीय किशोरी गायत्री कुमारी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मृतका की मां कुन्ती देवी ने इस घटना के संबंध में हेमन्ती देवी पति रूपलाल यादव एवं आशीष यादव पिता रूपलाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुन्ती देवी द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 2 बजे हेमन्ती देवी उनके घर पहुंची और सूद का पैसा व मूल धन मांगने लगी। जब कुन्ती देवी ने बताया कि उनके पति बाहर गए हैं और पैसे भेजने पर भुगतान कर देंगी, तो आरोपी महिला गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आई। थोड़ी देर बाद वह अपने पुत्र आशीष यादव को लेकर पुनः आई और दोनों ने मिलकर कुन्ती देवी, उनकी पुत्री गायत्री कुमारी (उम्र 14 वर्ष) एवं बहन सुगीया देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप के अनुसार, आशीष यादव ने धमकी दी कि “अगर पैसा नहीं दिया तो तुम्हारी बेटी को उठा लेंगे, बेच देंगे और इज्जत के साथ खिलवाड़ कर पैसा वसूल करेंगे।” इस दौरान हेमन्ती देवी ने कथित रूप से गायत्री कुमारी को जबरन घर से घसीटने की कोशिश की और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। कुछ देर बाद जब दरवाजा खोला गया, तो गायत्री कुमारी फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना की सूचना 07 अक्टूबर 2025 को विष्णुगढ़ थाना में दी गई और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126(2), 115(2), 329(4), 108, 110, 352, 351(2) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि, पीड़िता कुन्ती देवी ने 13 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उल्टा आरोपी पक्ष द्वारा उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा थाना में दिए आवेदन को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। कुन्ती देवी ने एसपी हजारीबाग से अनुरोध किया है कि दोषियों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें और उनकी दिवंगत बेटी को न्याय दिलाया जाए।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.