बरही में सड़क दुर्घटना एक मजदूर महिला की मौत
बरही : बरही चौक पर रविवार को पैदल चल रहे महिला को मालवाहक ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बेंदगी ग्राम निवासी तपेश्वर रविदास की 35 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी उर्फ मीना देवी के रूप में हुई। बताया जाता है कि उर्मिला देवी एक संवेदक के पास दिहाड़ी मजदूरी करती थी। रविवार की सुबह वह घर से पैदल तिलैया रोड स्थित एक मकान में काम करने जा रही थी। इसी दौरान बरही चौक पर एक मालवाहक ट्रक (संख्या यूपी 74 एटी 7095) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर हजारीबाग की ओर भगाने लगा, जिसे बाद में पदमा ओपी पुलिस के सहयोग वाहन को पकड़ लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल में स्थानीय मुखिया सिकंदर राणा, समाजसेवी दिनेश साव, पंसस प्रतिनिधि झमन यादव, अरविंद कुमार दास, नरेश साव, नंदकिशोर दास, मो. इनायत समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता पहुंच गए। अस्पताल परिसर में महिला-पुरुषों की भारी भीड़ जुट गई। मौजूद मुखिया व ग्रामीणों ने आश्रित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बरही अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया। इधर मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि उर्मिला देवी अत्यंत गरीब थी। उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रही थी।
रिपोर्टर : राहुल राणा

No Previous Comments found.