हमीरपुर :यातायात के नियमों का पालन करें जनता को जागरूक किया जाए ताकि कम से कम सड़क दुर्घटनाये हो-जिलाधिकारी

हमीरपुर :30 नवम्बर 2020  आज सड़क सुरक्षा माह / यातायात माह का समापन कार्यक्रम  पुलिस लाइन ग्राउंड में जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने यातायात नियमों का पालन करने हेतु लोगों को जागरूक किया तथा कहा कि सड़क दुर्घटनाएं कम से कम हो, इसके लिए यातायात नियमों का पालन किया जाए , इन नियमों का उल्लंघन कदापि न किया जाए। कहा कि  दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य किया जाए ,

इस पर तीन सवारी बैठाकर किसी भी दशा में ना चले। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य किया जाए। शराब पीकर वाहन किसी भी दशा में न  चलाया जाए।  ओवरटेकिंग ना की जाए । सदैव अपने बाएं चले। जेब्रा लाइन का प्रयोग किया जाए। विद्यालय तथा घनी बस्ती के आसपास धीरे चले। तेज रफ्तार ,खतरनाक तरीके अथवा स्टंट करते हुए कभी भी वाहन ना चलाएं । किसी भी दिशा में मोड़ने से पहले संकेत अवश्य दें। रात्रि में सामने से वाहन आने पर डिपर का प्रयोग अवश्य करें । बिना डीएल के अथवा बिना पेपर के वाहन ना चलाएं । वाहन के पीछे रिफ्लेक्टर व रेडियम पट्टी अवश्य लगवाएं तथा वाहन खड़ा करने पर पार्किंग लाइट अवश्य जलाएं।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूरे माह नवंबर / यातायात माह के दौरान कुल 5421 वाहनों का चालान किया गया ,जिसमें बिना हेलमेट 3510 लोगों का, बिना सीट बेल्ट 820 लोगों का, तीन सवारी बैठाने पर 703 लोगों का तथा  388 लोगों का अन्य कमियों के कारण चालान किया गया है। चालानो से कुल ₹7091200 का समन शुल्क वसूला गया है। उन्होंने कहा कि यातायात माह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वाहनों ,टेंपो, रिक्शा आदि पर रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप चस्पा कराया गया। चालकों को हाई -लो बीम लाइट के बारे में जागरूक किया गया।

यातायात माह के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट लगाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहना कर लोगों को हेलमेट पहनने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनवर खान ने किया ।  इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एसके सिंह, सीओ सदर अनुराग सिंह तथा अन्य संबंधित  मौजूद रहे।

रिपोर्ट: जे एम ओझा


 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.