मौरंग माफिया नदी का सीना चीर निकाल रहे लाल सोना

हमीरपुर:  मौरंग में हमेशा चर्चित रहने वाला चिकासी क्षेत्र जो अवैध खनन को लेकर सरकार की खनन नीति को माफियाओ ने फेल कर दिया सारे नियम कानून कायदो को ताक पर रखकर नदियो का रात दिन सीना चीरकर भारी मशीनो से मौरंग निकाली जा रही है। सरकार की खनन नीति व एन जी टी के नियम के अनुसार नदी किनारे व नदी की जलधारा प्रभावित कर खनन करना पुर्ण रूप से अवैध है ताजा मामला हमीरपुर जनपद की चिकासी खदान खण्ड संख्या 24/17सामने आया है। न्यायालय से प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों का प्रयोग करके के नदी किनारे बड़े बड़े झील नुमा गडढे कर दिये गए है जिससे नदी की भौगोलिक स्थिति खराब हो रही है आपको बता दे कि हमीरपुर के सरीला तहसील की  नदी पर खण्ड संख्या 24/17 चिकासी पर अवैध खनन कर रहे है। जिसके कारण नदी किनारे झील नुमा गडढे हो गये है और ये खनन माफिया नदी की जल धारा को प्रभावित कर रात में अवैध खनन कर रहे है जबकि एन जी टी के नियानुसार नदी की जल धारा या नदी किनारे प्राकृतिक संरचना से कोई छेड़ छाड़ नही की जा सकती है। जिसके बावजूद ये खनन माफिया जलधारा से रेत निकाल रहे है। कब होगी इन खनन माफियाओं पर कायर्वाही  जिले की  पट्टा धारको ने अवैध खनन करने के लिये अपने पट्टे माफियाओ के हवाले कर दिये है। जो मनचाहा अवैध खनन कर हैं। भारी मशीने रात दिन गरजती रहती है।
 हमीरपुर जिले मेंजहाँ इटेंडरिंग के माध्यम से खनन पट्टे स्वीकृत किये गये है जहाँ मानक के विपरीत खण्ड संख्या 24/17 खण्ड चिकासी में अवैध खनन किया जा रहा है इस खण्ड में एन जी टी के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हैवी पोक लैंड आधा दर्जन मशीनों से खनन करके नदी की भौगोलिक स्थिति व जलधारा को प्रभावित किया जा रहा है नदी में गहरे झील नुमा गडढे कर दीये गये है जबकि शासन के आदेशानुसार नदी किनारे तीन मीटर से अधिक मोरम खनन नही की ।

रिपोर्टर : समर रिज़वी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.