मंत्री जी ने आवासीय विद्यालय सहित अस्पतालों का किया निरीक्षण

हमीरपुर : आज जनपद के प्रभारी मंत्री एवं मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग श्री मनोहर लाल जी ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया,इस क्रम में  मंत्री जी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से  हालचाल लिया तथा अस्पतालों द्वारा दी जा रही सुविधाओं के विषय में फीडबैक लिया ।इस अवसर पर मा मंत्री जी ने ड्यूटी में लगे डॉक्टर तथा नर्सों से भी जरूरी पूछताछ की।

उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।महिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों , इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण कर दवाओं की उपलब्धता की व्यवस्था देखी तथा निर्देश दिए कि चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा न लिखी जाए । 

  तत्पश्चात मंत्री जी ने प्राथमिक विद्यालय सराय हमीरपुर का निरीक्षण किया तथा वहां के निर्माणाधीन भवन को देखा। उन्होंने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।मंत्री जी ने कुछेछा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कुछेछा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां अध्ययनरत बच्चों से कुछ गणित के सवाल पूछे तथा 19 का पहाड़ा पूछा, जिसे बच्चों द्वारा सही सही बताया गया।

उन्होंने आवासीय विद्यालय में बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी तथा बच्चों को अपने हाथ से भोजन परोसकर दिया।उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग को स्मार्ट क्लास पर कार्य करने  के निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण , पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल आदि अस्पताल तथा पार्टी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे


रिपोर्टर : जीतेंद्र कुमार पंडित
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.