ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से एक युवक की हुई मौत,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

हरदोई : प्रत्यक्ष दर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अमित कुमार सिंह पुत्र हरिनाथ सिंह निवासी शिवथाना थाना बेनीगंज हरदोई के गल्ला मंडी से धान बेचकर वापस खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ रहा था, तभी कोथावां अतरौली मार्ग पर निकट जरौआ पूर्व प्रधान लाल सिंह के आवास के समीप अचानक ट्रैक्टर पलट गया जिससे कि अमित कुमार सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ग्रामीणों की सूचना पर कल्याणमल चौकी पुलिस पहुंचकर अमित को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य कोथावां उपचार हेतु भेजा गया। वहां पर मौजूद चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। 

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अमित कुमार सिंह के 8 वर्षीय पुत्री निहारिका सिंह, छः वर्षीय पुत्र अभिषेक सिंह व पत्नी सारिका सिंह का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अमित कुमार सिंह घर पर रहकर खेती-बाड़ी किया करता था। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्टर : आशीष गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.