स्वच्छ सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कराईगई मेंहदी प्रतियोगिता काआया रिजल्ट प्रतिभागियों के साथ स्वच्छता दूतों को भी किया गया सम्मानित

हरदोई : कछौना विगत दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के संबंध में नगर पंचायत द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता कराई गयी। जिसमें छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने आसपास स्वच्छ वातावरण देने का संकल्प लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष मीनू व अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने छात्रा आरती देवी काशीनगर, पूजा देवी काशीनगर, अंशू देवी काशीनगर, शिखा त्रिपाठी ठाकुरगंज नटपुरवा, सपना तिवारी इमलीपुर, मनीषा इमलीपुर, नयन्शी इमलीपुर, पूजा सक्सेना इमलीपुर, कमला कश्यप इमलीपुर, निधि सक्सेना इमलीपुर, सन्ध्या अवस्थी, प्रीति इमलीपुर, दीपाली मौर्या इमलीपुर, अंशी सक्सेना इमलीपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने में सबकी भागीदारी है। हम सब को मिलकर नगर को आदर्श नगर बनाने में अहम भूमिका निभानी है। प्रशस्ति पत्र पाकर बालिकाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके अंदर आत्मविश्वास का इजाफा हुआ। अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने बताया कि जब कोरोना महामारी चल रही थी, तब हम लोग अपने घरों में सुरक्षित थे, तब हमारे सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे घरों का कूड़ा, वार्डों की साफ-सफाई, सैनिटाइजर का छिड़काव, ब्लीचिंग का छिड़काव के कार्य युद्ध स्तर पर करते थे। जिससे हम सुरक्षित रह सके, इसलिए हम सबने इन कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने की एक पहल की है। नगर पंचायत में कार्यरत साफ सफाई कर्मी, संविदा कर्मी व स्टाफ कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सभी सफाई कर्मियों को एक-एक कंबल का भी वितरण किया गया है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी कुरसठ दिव्यांशी दीक्षित ने बताया कि सफाई कर्मी सही मायने में आधुनिक इंजीनियर हैं। हम कचरा फेंकते हैं। लेकिन उसकी सफाई का कार्य इनके द्वारा किए जाते हैं। यह कार्य काफी सराहनीय व वंदनीय हैं। अधिशासी अधिकारी डॉ० प्रकाश गोपालन ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारी तैनाती यहीं थी, आप सब के सहयोग व प्रयास से महामारी का एहसास ही नहीं हुआ, सभी का बढ़-चढ़कर योगदान रहा, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। अधिशासी अधिकारी बेनीगंज ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत कछौना पतसेनी की अनूठी पहल है। जिससे हमारे कर्मचारियों के प्रति भावनात्मक रिश्ता बनता है। उन्होंने अपनी ओजस्वी कविताओं से माहौल को खुशनुमा कर दिया। उप निरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की बच्चे कल के भविष्य होते हैं। मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता गोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। लोक गायिका वंदना गुप्ता ने गीत के माध्यम से लोगों को छोटी-छोटी सहायता करने का संदेश दिया। जिससे हमारे अंदर आंतरिक खुशी मिलती है। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा (गोल्डी) ने संबोधित करते हुए कहा कि छोटी-छोटी गतिविधियों द्वारा नगर में छिपी गतिविधियों को एक मंच मिलता है। जिससे उनकी प्रतिभा का विकास होता है । कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिव शंकर शुक्ला ने किया।

इस अवसर पर सभासद गण रंजीत राव गौतम, अरविंद कुमार वर्मा (कुक्कू), विनीत लाला, अभय सिंह, मेराज मंसूरी, धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद इरफान, प्रतीक गुप्ता, राजकीय ठेकेदार आलोक शुक्ला, लिपिक जय बहादुर सिंह व मलिक ट्रेडर्स के मैनेजर अखलक सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : आशीष गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.