कोरोना महामारी के बाद ग्यारह माह से बन्द SB ट्रेन फिर से होगी शुरू जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे यात्री,यात्रियों को मिलेगी राहत

हरदोई : - कोरोना काल में बंद की गई अधिकांश ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा चुका है। इसी क्रम में लख्नाऊ _दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेन बालामऊ शाहजहांपुर पैसेंजर के संचालन को भी हरी झंडी दे दी गई । यह ट्रेन नंबर बदलकर अब एक्सप्रेस बनाकर चलाई जाएगी, ट्रेन का संचालन सोमवार से किया जाएगा,मार्च 2020 में कोरोंना के चलते पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया था। इसके बाद ट्रेनों का संचालन भी पूरी तरह से बंद कर दिया था। अगस्त से ट्रेनों का संचालन चरण वार ढंग से शुरू करा दिया गया,

लेकिन पैसेंजर ट्रेन बालामऊ शाहजहांपुर पैसेंजर का संचालन अब तक शुरू नहीं कराया जा सका था। 11 महीने के बाद रेलवे ने इनके पुनः संचालन को हरी झंडी दे दी  है ।सीएमआई अम्बुज मिश्रा ने बताया ट्रेन का संचालन 22 फरवरी से शुरू हो जाएगा । इस बार यह पैसेंजर ट्रेन नए नंबर 04306 के साथ एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर संचालित की जाएगी । यात्री जनरल टिकट के जरिए यात्रा कर सकेंगे ,डाउन रुट की ट्रेन 4306 शाहजहांपुर से चलकर  8:15 व बालामऊ से चलकर शाम 7:15 बजे हरदोई स्टेशन पहुंचेगी जिससे दैनिक यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

 

रिपोर्टर : आशीष गुप्ता 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.