माला फूलों की नहीं भावो और आत्मीयता की होनी चाहिये : अखिलेश सिंह

शाहाबाद(हरदोई)। हमें माला फूलों की नहीं भावो, संस्कारों, आत्मीयता तथा कर्तब्य परायणता की चाहिये।हम यहां कोई दिशा निर्देश देने नहीं अपने से बड़े पत्रकार साथियों का मार्ग दर्शन लेने आये है।

यह उद्गगार ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन के नव नियुक्त जिलासंयोजक अखिलेश सिंह ने यहां आवास विकास कालोनी में  महेन्द्र सिंह राणा के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में व्यक्त उन्होंने  कहा कि पत्रकार जब संगठित रहेंगे तभी वह अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकेंगे । उन्होंने पत्रकारों के अधिकारों को चार प्रकार से वर्गीकृत करते हुए संवैधानिक अधिकार,कानूनी अधिकार,आर्थिक और काम संबंधी अधिकार एवं अन्य विविध अधिकारो के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार किसी के  विरोध में नहीं बल्कि वास्तविकता को समाज के साामने रखने का प्रयास करता है। हमें अपनी लेखनी के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए ताकि कोई हमारी नीयत और निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह न लगा सके। इससे पत्रकार और पत्रकारिता के प्रति लोगों में  अधिक सम्मान का भाव जागृत होगा। इससे पूर्व नव नियुक्त जिलासंयोजक अखिलेश सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह का संचालन अम्बरीष कुमार सक्सेना ने किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार किशोर राठौर, अशरफ अली खां, ऋषि कुमार सैनी, रजनीश सिंह ,जितेन्द्र सिंह बाबी, अंकित कुमार, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में आलोक कुमार पाठक  ,हेमंत पांडे,महेंद्र सिंह राणा,दिनेश कुमार मिश्रा,अखिलेश गुप्ता,रोहित गुप्ता,दुर्गेश गुप्ता,तरंग सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

रिपोर्टर: प्रशांत तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.