कोटेदार की खुलेआम दबंगई पूरा गांव और ग्राम प्रधान भी उनके विरोध में

यह मामला है माधवगंज ब्लॉक के ग्राम सभा इक सई का जहां के कोटेदार कन्हैया बक्स सिंह है और कोटा उनका पुत्र अभिनव सिंह चलाता है जो कि हर समय दारू में मस्त रहता है कोटेदार के पास लगभग 20-25 साल से यह कोटा है गांव वालों ने हमें इस बात की सूचना दी कि korona आपदा को लेकर जब केंद्र सरकार और राज्य सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को नवंबर तक मुफ्त में राशन दे रही है फिर भी यहां का कोटेदार अपनी दबंगई के चलते सभी से पैसा ले रहा है जब हमारे साथ अन्य चैनल के पत्रकार साथियों ने गांव पहुंचकर इस बात की खोजबीन की तो पता चला कि कोटेदार सभी गांव वालों से पैसे ले रहा है

और विरोध करने वालों को गालियां भी दे रहा है अंतोदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन की जगह 30 से 32 किलो राशन दे रहा है और राशन कार्ड पर पूरा 35 लिखा जाता है राशन देने में कार्ड धारकों को 10 पांच बार दौड़ आता भी है और सच्चाई जानने के लिए हमने लगभग घर-घर जाकर जानकारी ली तो यह बात सभी ने स्वीकार की कि हां सब से पैसा लिया गया मीडिया की खबर सुनते ही कुछ लोगों को तुरंत बुलाकर उसने पैसा वापस भी दिया अब देखना यह है कि इस कोटेदार पर कोई नकेल डाली जाती है या नहीं संबंधित जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं जब हमने कोटेदार से जानना चाहा तो पहले तो हमारी माइक आईडी को तमाशा बता कर हमसे झगड़ा करने लगा लेकिन बाद में कोटेदार ने कहा कि जब हमें अधिकारी ही राशन कम देते हैं तो हम कहां से पूरा करें इस बात का गवाह पूरा गांव और ग्राम प्रधान पति अनिल कश्यप भी हैं कोटेदार का कहना है कि हम सब अधिकारियों को समझ लेंगे पैसे पर ही तो पड़ेगी पैसा किसे नहीं चाहिए।

रिपोर्टर : आकाश गुप्ता

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.