खेल प्रतियोगिताओं से होता है युवाओं का सर्वांगीण विकास


- मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह ने जय मां क्रिकेट क्लब, मुरौली कटेरियान मैदान पर किया टूर्नामेंट का शुभारम्भ
- ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं, पर्याप्त संसाधन एवं अवसर मिले तो कहीं भी झंडा गाड़ देंगे हरदोई के खिलाड़ी

हरदोई : खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। खेल प्रतियोगिताएं न सिर्फ शारीरिक विकास में सहायक होती हैं, बल्कि इससे मानसिक स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहता है। हरदोई जैसे जनपद में खेलों को अभी और विकसित किए जाने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं होती है, पर जरूरी संसाधन न मिल पाने के कारण वह समय पर विकसित नहीं हो पातीं हैं। यह बातें हरदोई जनपद के प्रख्यात समाजसेवी एवं मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू भइया ने कहीं। वह रविवार को विधानसभा सांडी के ग्राम मुरौली कटेरियान गांव में क्रिकेट प्रतोयोगिता के शुभारम्भ पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहेथे

इससे पहले समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू भइया ने सभी पिच पर जाकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अपना नंबर दिया और भविष्य में किसी भी प्रकार कि मदद के लिए सहयोग करने का भरोसा दिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इसमें मेजबान टीम मुरौली के साथ ही धोधी, सखेड़ा, लमकन, बेहदा, सांडी, सेमरा चौराहा एवं पलिया शामिल है। आयोजन समिति में प्रदीप दीक्षित, धर्मेंद्र सिंह, जयवीर सिंह, नीरज सिंह, गजेंद्र सिंह, अंशू सिंह, अमित दीक्षित एवं मोनू सिंह सहित अन्य ग्रामीण युवाओं ने सहयोग किया।

रिपोर्टर : आकाश गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.