अन्नप्राशन में नृत्य के दौरान अवैध तमंचे से चली गोली में एक किशोर की मौत


हरदोई: मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सडियन पुरवा में बेटे के अन्नप्राशन कार्यक्रम में नृत्य के दौरान  अवैध तमंचे से फायर करने के चलते एक बालक की गोली लगने से इलाज के लिए ले जाते समय हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल । घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक, सीओ बिलग्राम सहित भारी पुलिस फोर्स पहुंची। घटना से गांव में फैली दहशत।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सडियन पुरवा निवासी शिवराम के लड़के का शुक्रवार को अन्नप्राशन था, उसी की खुशी में देर रात घर के सदस्य नाच गाने में लगे हुए थे, तभी शिवराम ने तमंचे से फायर की जिस की गोली पास में बैठे बालक कनिष्क उम्र 8 वर्ष के पेट में लगी और उसकी आते बाहर आ गई तथा दूसरा बालक विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। रात्रि में कोतवाल सुनील कुमार सिंह गश्त पर थे, उनको जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बालकों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए मल्लावां ला रहे थे इसी बीच रास्ते में कनिष्क की मौत हो गई । दूसरे घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, सीओ बिलग्राम विशाल यादव ,कोतवाल सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच पड़ताल की और पिता की तहरीर पर शिवराम उसके पिता पुत्तीलाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया । फायरिंग की इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्टर: सुबोध कुमार वर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.