जनप्रतिनिधियों ने किसानों को बीज किट किए वितरित

हरदोई :      किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार सदैव प्रयासरत हैं। जिसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य कर रही है।  विधायक रामपाल वर्मा व सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने दूरदराज से आये किसानों को निःशुल्क बीज किट वितरण की। विधायक रामपाल वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान समय में रासायनिक उर्वरकों का अंधाधुंध प्रयोग करने से मानव के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। वहीं मिट्टी की उर्वरक शक्ति खराब हो रही है। इसलिए आप सभी लोग जैविक खेती के लिए ध्यान दीजिए एवं मानवता को बचाने के लिए जैविक खेती करना वर्तमान की आवश्यकता है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, बबलू सिंह, पूर्व प्रधान अवधेश गुप्ता, महामंत्री शिवम मिश्रा, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार संतोष कुमार, एटीएम राजेश्वर वर्मा, मुन्ने त्रिपाठी, श्रीश मिश्रा, पूर्व प्रधान देवी शंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : आशीष गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.