कक्षा पांच के छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह

हरदोई :   जनपद हरदोई में कक्षा 5 के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी माधौगंज अशोक कुमार सिंह जी उपस्थित हुए उन्होंने बच्चों वह अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के विषय में बताया, खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस नए शैक्षिक सत्र में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे सभी का नामांकन अपने नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में कराया जाए यह नामांकन की जिम्मेदारी अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी है। विदाई समारोह में कक्षा पांच के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राम खेलावन जी, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष आरती देवी के साथ-साथ  भारी मात्रा में अभिभावक व ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका सर्वेश्वरी जी ने की। सहायक अध्यापिका प्रतीक्षा वर्मा द्वारा स्वागत गीत व विदाई गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया जोकि अत्यंत सराहनीय रहा। विदाई समारोह में शामिल छात्र छात्राओं को श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा एक पेंसिल बॉक्स और एक पेन भेंट किया गया। प्रधानाध्यापिका सर्वेश्वरी द्वारा बच्चों को नैतिक आचरण व सदाचार सीख दी गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने में विशेष है प्रत्येक बच्चे का अधिकार है शिक्षा पाना यह हम सबका भी नैतिक दायित्व बनता है कि प्रत्येक बच्चा विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करके अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने विदाई कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया व विदाई में शामिल सभी बच्चों के विद्यालय परिवार की तरफ से उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्टर : जितेन्द्र कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.