LANGUAGE

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष बनें हरविंदर कल्याण

बीजेपी के विधायक हरविंदर कल्याण बने हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष.  हरविंदर कल्याण भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वो घरौंडा विधानसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. हरविंदर कल्याण घरौंडा सीट से 2014, 2019 और 2024 के चुनाव में लगातार तीन बार जीत चुके हैं. 2024 में हरविंदर कल्याण ने कांग्रेस के वरिंदर सिंह राठौर को 4531 वोट से हराया. माना जा रहा है कि 25 अक्टूबर को विधानसभा सत्र के दौरान उन्हें स्पीकर चुना जा सकता है. 

हैफेड की चेयरमैनी से इस्‍तीफा देने पर उठे सवाल, विपक्ष ने कल्‍याण को घेरा -  Question raised after resignation by Hafed Chairman harvinder kalyan

इससे पहले रणबीर गंगवा का नाम स्पीकर की रेस में चल रहा था, लेकिन वो मंत्री बन गए. पिछले कार्यकाल में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता थे. इस बार वो चुनाव हार गए. पंचकूला सीट से ज्ञानचंद गुप्ता को कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रमोहन बिश्नोई ने हराया था.

Harvinder Kalyan

मनोहर लाल के करीबी हैं हरविंद्र कल्याण रोड़ समाज के बड़े नेता हैं. वो कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल के नजदीकी माने जाते हैं. जब मनोहर लाल हरियाणा के सीएम बने तब हरविंद्र कल्याण को मंत्री बनाने की मांग उठी थी, लेकिन ये सिरे नहीं चढ़ पाई. इस बार मंत्रिमंडल में हरविंद्र कल्याण को शामिल करने की चर्चाएं थी, उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिली, लेकिन उन्हें हरियाणा विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.