पीसीसी पथ पुलिया व गार्ड वाल निर्माण में अनियमितता का आरोप
हज़ारीबाग : केरेडारी प्रखंड के बरियातू पंचायत में पीसीसी पथ पुलिया और गार्डवाल निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला प्रकाश में आता ही रहा है निर्माणाधीन कार्य में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप पर गुरुवार केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी स्थानीय मुखिया नीतू कुमारी कार्य स्थल पहुंच कर निरीक्षण की तो पता चला कि DEVELOPMENT CONSTRUCTION GSTIN - 20AAGFD7103B1ZD जो कंपनी संचालन प्रदीप कुमार मेहता के दार द्वारा घटिया किस्म की सामग्री और कम गुणवत्ता वाले सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा! मौके पर दोनों जनप्रतिनिधियों संवेदक से अच्छा सामग्री इस्तेमाल करने का चेतवानी देते हुए निर्माण कार्य को बंद करवा दिया है! ज्ञात हो कि केरेडारी के ग्राम पंचायत बारियातु में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल हजारीबाग के तहत करीब ₹1.67 करोड़ की लागत से गढ़वाल एवं पीसीसी पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो बरियातू में बुधन साव के घर से कर्बला होते हुए श्मशान घाट तक बनना प्रस्तावित है लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इस पूरे प्रोजेक्ट को भ्रष्टाचार का अड्डा करार दिया है,और आगे कहा है कि निर्माण कार्य में बेहद ही घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग किया जा रहा है! आगे कहा गार्डवाल की नींव मात्र 1 से 1.5 फीट गहरा किया गया हपीसीसी लेयर सिर्फ 1-2 इंच तक ही डाला गया है इसके साथ ही
सीमेंट कम बालू का अधिक उपयोग किया जा रहा है नींव में लगाए गए पत्थर गलत तरीके से बैठाए गया हैं!गिट्टी की क्वालिटी भी बेहद कमजोर डाला गया है!पुलिया में भी घटिया पत्थर का इस्तेमाल किया गया जिससे उसकी मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं!यह सभी आरोप ग्रामीणों ने केरेडारी प्रमुख से अपने शिकायत में कही है!ग्रामीणों ने बताया कि कई बार काम को बंद कराया गया!!परंतु ठेकेदार द्वारा धौंस दिखाकर काम को चालू करवा दिया जाता हैं
अवैध बालू का भंडारण सीओ ने कहा होगी करवाई
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बारियातु में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल,द्वारा चल रहे काम मे अवैध बालू व घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है!वहीं सैकड़ो ट्रैक्टर अवैध बालू का भी भंडारण किया गया है इसकी सूचना पर केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
रिपोर्टर - सुनील कुमार ठाकुर


No Previous Comments found.