RAU'S IAS कोचिंग में श्रेया की मौत से सदमे में पंहुचा परिवार

अनुवंशिका
दिल्ली के राजेंद्र नगर में दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है जहा RAU'S IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने के बाद उसमें डूबने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. मृतको में यूपी की रहने वाली श्रेया यादव भी शामिल है. जैसे ही उसकी मौत की खबर जैसे ही घर पहुची उसके गाव में मौत का मातम छा गया. उसके रिश्तेदार उसे भावी आईयेस बनते हुए देखना चाहते थे लेकिन अब उनका सपना पूरी तरह से टूट गया है और अब उनकी बेटी भी नहीं रही .
चाचा को मिली टीवी के ज़रिए मौत की खबर
श्रेया के चाचा ने जैसे ही टीवी पर श्रेया के मौत की खबर सुनी वो तुरंत ही कोचिंग में पता करने के लिए निकल गये लेकिन कोचिंग में इस बारे में कुछ पता नहीं चला .जिसके बाद मौके पर एक अधिकारी ने उनसे कहा कि श्रेया यादव नाम की एक छात्रा को आरेलेम अस्पताल ले जाया गया है जहा उसकी मौत हो गई है. धर्मेन्द्र यादव भतीजी को देखने के लिए अस्पताल गये लेकिन फिर हाल अभी उन्होंने अपनी भतीजी का शव नहीं देखा है .
चाचा: परिवार का सपना टूट गया
धर्मेन्द्र यादव ने बतया की उन्हें अपनी भतीजी पर बहुत विश्वास था और वो और उनका परिवार जनता था की श्रेया एक दिन सबका नाम रौशन करके आईएस ज़रूर बनेगी वो पढने में बहुत अची थी इसलिए घर वालो ने उसे दिल्ली पढने के लिए भेजा था .
बता दें कि इस मामले में एनडीआरएफ ने रेस्क्यू खत्म कर दिया है और तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. बता दें कि कोचिंग के बेसमेंट में लाइब्रेरी थी जिसमें अचानक पानी भरने की वजह से वहां पढ़ रहे छात्र अचानक डूब गए. इसमें से तीन लोगों को नहीं बचाया जा सका.
No Previous Comments found.