पुलिस की मानवता को सलाम 'मिशन शक्ति' का कमाल: 3 साल की मासूम खुशबू जंगल से 30 मिनट में सकुशल बरामद
इटावा : इटावा पुलिस ने अपनी तत्परता और संवेदनशीलता का अद्भुत उदाहरण पेश किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के त्वरित निर्देशन में, थाना भरेह पुलिस ने 'ऑपरेशन मुस्कान' और 'मिशन शक्ति फेज-5.0' के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की।
महज 3 साल की एक बच्ची खुशबू को गुम होने के सिर्फ आधे घंटे के भीतर 4 किलोमीटर दूर घने जंगल से सकुशल बरामद कर लिया गया।
यह घटना दोपहर करीब 3:15 बजे की है। यूपी 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम गढ़ाकायस्दा निवासी मनोज कुमार की पुत्री खुशबू जंगल में गुम हो गई है। मामला एक मासूम बच्ची की सुरक्षा का था, जिसके चलते एसएसपी श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तत्काल एक व्यापक और सघन सर्च ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया।
थानाध्यक्ष श्री जगदीश भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए जंगल के चप्पे-चप्पे को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस टीम की अथक मेहनत और फुर्ती का परिणाम था कि गुमशुदा बालिका खुशबू को उसके पैतृक गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर, मात्र 30 मिनट के अंदर, सकुशल ढूंढ लिया गया।सकुशल घर लौटी खुशबू को देख परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। बच्ची के पिता मनोज कुमार और परिजनों ने इटावा पुलिस की मानवीयता, संवेदनशीलता और तेज कार्रवाई की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इटावा पुलिस ने यह साबित कर दिया कि वह जनपद में महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भरेह थानाध्यक्ष श्री जगदीश भाटी व उनकी टीम की तत्परता ने दी परिवार को मुस्कान।
रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

No Previous Comments found.