लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती उत्साह, श्रद्धा और राष्ट्रीय गर्व के साथ मनाई गई

इटावा : जनपद इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 31.10.2025 को जनपद के समस्त थानों में लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती उत्साह, श्रद्धा और राष्ट्रीय गर्व के साथ मनाई गई।इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” (Run for Unity) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के दौरान देशभक्ति के नारे गूंज उठे, वातावरण एकता की भावना से ओतप्रोत हो गया।कार्यक्रम की शुरुआत थानाध्यक्षों एवं प्रभारी निरीक्षकों द्वारा की गई। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अटूट निष्ठा का संकल्प लिया। अपने संबोधन में अधिकारियों ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जीवन साहस, निष्ठा और अटूट देशभक्ति का प्रतीक है। उनकी दूरदर्शी सोच और अदम्य इच्छाशक्ति ने भारत को अखंड रूप में एकजुट किया।आज का यह दिवस हमें याद दिलाता है कि जब हम एकजुट रहते हैं, तभी राष्ट्र मजबूत होता है। सरदार पटेल जी की प्रेरणा से हम सभी देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें — यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी 

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.