“NCL Awareness 2.0” अभियान के अंतर्गत नये आपराधिक कानूनों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

इटावा : थाना चौबिया पुलिस द्वारा “NCL Awareness 2.0” अभियान के अंतर्गत नये आपराधिक कानूनों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा, श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना चौबिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के श्री प्रहलाद इंटर कॉलेज, चौपला में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS), और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA) के प्रमुख प्रावधानों के बारे में आमजन को जानकारी देना था।पुलिस टीम द्वारा बताया गया कि यह नये कानून पारदर्शी, त्वरित और तकनीक-सक्षम न्याय व्यवस्था को बढ़ावा देते हैं। जीरो एफआईआर और ई-एफआईआर की सुविधा, महिला एवं बाल सुरक्षा से संबंधित सशक्त प्रावधान, संगठित और साइबर अपराध पर कठोर दंड, फॉरेंसिक साक्ष्यों के प्रयोग और पीड़ित-केंद्रित न्याय प्रणाली जैसे प्रावधान नागरिकों को अधिक सशक्त बनाते हैं।“दंड से न्याय की ओर” की अवधारणा पर केंद्रित इस कार्यक्रम में पुलिस टीम ने संवाद सत्र, प्रश्नोत्तर और जागरूकता वार्ता के माध्यम से विद्यार्थियों और नागरिकों को उनके अधिकारों और नई न्याय प्रक्रिया के लाभों से अवगत कराया।कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नये कानूनों के प्रति अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं। थाना चौबिया पुलिस का यह कदम समाज में विधिक साक्षरता बढ़ाने और पुलिस व नागरिकों के बीच विश्वास मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

रिपोर्टर : देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.