इटावा पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में जेल परिसर इटावा में डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को अवैध असलहा सहित किया गया

इटावा पुलिस द्वारा वर्ष 2019 में जेल परिसर इटावा में डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार।
जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना इटावा के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वर्ष 2019 में जेल परिसर इटावा में डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
 
गिरफ्तारी का विवरणः-
जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत समथर चैपला सड़क पर गाॅव नगला पछाया बम्बा पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि चैपला की तरफ से चोेरी की काली पल्सर पर 02 व्यक्ति आ रहे हैं, जिनके पास अवैध असलहा भी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद एक काली पल्सर पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा बाइक को पीछे की ओर मोड़ कर भागने का प्रयास किया गया, इसी दौरान उनकी बाइक फिसल गयी जिससे उक्त दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गिर गये जिनमें से एक व्यक्ति रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागनें में सफल रहा एवं दूसरे व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस व गाड़ियों का लाॅक तोड़ने में प्रयुक्त होने वाली 01 मास्टर चाबी बरामद हुई एवं पल्सर मोटरसाइकिल सं यूपी 84 डी 1516 के जरूरी प्रपत्र मांगे जाने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहा। पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है जिसे हम फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था। जिसे हम लोगों ने जनपद आगरा से चोरी किया था।
पुलिस पुछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019 में अभियुक्त एवं उसके अन्य साथियों द्वारा जेल परिसर इटावा में डिप्टी जेेलर सिपते हसन जाफरी पर हमला किया था जिसके सम्बन्ध में जनपद के थाना सिविल लाइन पर अभियोग पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त भी हम लोगो द्वारा अन्य चोरी/लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया जिनके सम्बन्ध में जनपद के विभिन्न थानों पर कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अभ्य्स्त अपराधी है।
 
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. विश्राम सिंह यादव पुत्र सुल्तान सिंह निवासी दरियापुर, थाना-करहल, मैनपुरी।
 
बरामदगीः-
1. 01 मोटरसाईकिल(फर्जी नम्बर- यूपी 84 डी 1516, चोरी की हुई)
2. 01 तमंचा 315 बोर
3. 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. 01 मास्टर चाबी (गाड़ियों का लॉक तोड़ने के लिये) 
 
आपराधिक इतिहासः-
1. मु०अ०स० 225/21 धारा 411,413,414,420 भादवि0 व 41/102 द0प्र0संहिता थाना ऊसराहार जनपद इटावा
2. मु०अ०स० 226/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा
3. मु०अ०स० 30/13 धारा 307, 332, 353, 420, 468, 411,414 भादवि० थाना ऊसराहार जनपद इटावा
4. मु०अ०स० 32/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार इटावा
5. मु०अ०स० 119/12 धारा 394 भादवि० थाना ऊसराहार जनपद इटावा
6. मु०अ०स० 414/20 धारा 307, 411, 413, 414, 420 भादवि0 थाना फ्रैण्डस कालोनी इटावा
7. मु०अ०स० 415/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फ्रैण्डस कालोनी इटावा
8. मु0अ0स0 104/10 धारा 302 भादवि थाना सैफई इटावा
9. मु०अ०स० 109/10 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना सैफई, इटावा
10. मु०अ०स० 328/21 धारा 307, 34 भादवि० थाना कोतवाली मैनपुरी
11. मु०अ०स० 330/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोवाली मैनपुरी
12. मु०अ०स० 331/21 धारा 411,413 भादवि0 व 41/102 सीआरपीसी थाना कोतवाली मैनपुरी
13. मु0अ0स0 305/19 धारा 307, 323, 332, 353, 452, 504, 506 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा
 
पुलिस टीमः- उ0नि0 श्री गंगादास गौतम थानाध्यक्ष ऊसराहार, इटावा, उ0नि0 गीतम सिंह, मु0आ0 दीप कुमार, का0 राहुल वंसल थाना ऊसराहार इटावा।
 
रिपोर्टर : आशुतोष बाजपेयी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.