पुलिस अधीक्षक जालौन का पत्रकारों ने सम्मान

कोंच(जालौन)  ग्रामीण पत्रकार एसोसि एशन के सभी पदाधि कारियों ने जनपद जालौन के तेजतर्रार बेहद ईमानदार और अपने न्याय प्रिय आदेशों के लिए पहेचाने जाने वाले पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने पत्रकारों के हित में फैसला लेते हुए अब हर महीने के तीसरे शुक्रवार को थाने स्तर पर मीटिंग रखने का जो फैसला लिया। वह काफी सराहनीय और उत्तर प्रदेश में पहला फैसला माने जाने पर सभी पदाधिकारियों ने उनसे मिलकर इस फैसले के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बताते चलें कुछ दिनों पूर्व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी और जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय द्वारा यह मांग की गई थी कि सारे थाने स्तर पर हर महीने पत्रकारों की मीटिंग बुलाई जाए।

जिससे पत्रकारों और प्रशासन के बीच सारी गलतफहमियां दूर होकर नज़दीकियां आएंगी। साथ ही क्षेत्र में जो समस्या उत्पन्न होगी। वह थाने स्तर पर रखकर उनका अंत किया जा सके। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी थानों के सदस्यों के साथ पदाधिकारियों की लिस्ट मांगी थी। कुछ दिनों के उपरांत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह द्वारा यह आदेश दिया गया कि अब हर महीने के तीसरे शुक्रवार को थानेदार की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। जिसमें पत्रकार अपने क्षेत्र की सारी समस्या रख सकते हैं इस दौरान सुरेन्द श्रीवास्तव नावली सुनील कुशवाहा उरई शत्रुघन सिंह यादब उरई लालसिंह यादव जितेंद कुशवाहा जान मुहम्मद बलराम सोनी चंद्रपाल कोंच दीपक दुबे जुगराज पूरा ब्रज विहारी यादव हरदोई रामजी दुबे आटा राजेन्द विश्वकर्मा आटा नीरज प्रजापति उरई अंजनी सोनी रामपुरा राकेश पटैरिया कोटरा  राकेश कुमार रामपुरा रानू मंसूरी कदौरा मनोज पांडेय  सोनू महाराज कालपी श्याम नारायण सोरभ कुशवाहा रवि कांत गौतम दुष्यंत सिंह ड़ा विनोद कुशवाहा माधौगढ़ मेहरे नाथ महेन्द गौतम सोनू महाराज इदरीश कदौरा अमन नारायण त्रिपाठी आलोक कुमार अरविंद पिरौना योगेंद नारायण त्रिपाठी धर्मेंद स्वामी अखलेश समाधिया सत्यप्रकाश सजंय कुमार गुप्ता नील कमल भोला पाठक सियाराम शिवहरे विपिन कुशवाह अनिल बाजपेयी योगेश द्विवेदी दीपू तिबारी नसीम सिददीकी अनूप मिश्रा सहित जनपद के संगठन से जुड़े पत्रकार मौजुद रहे.

रिपोर्टर : जितेंद्र कुशवाह/जान मोहम्मद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.