जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किसानों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले ब्लेड वाले/कंटीले तारों को पूर्णतया प्रतिबंधित

उरई जालौन : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किसानों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले ब्लेड वाले/कंटीले तारों को पूर्णतया प्रतिबंधित के संबंध में पुलिस अधीक्षक/समस्त जिलाधिकारी/क्षेत्रीय अधिकारी को अवगत कराया कि किसानों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लेड वाले/कंटीले तारों पूर्णतया प्रतिबंधित किए जाने विषयक निर्णय का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

तद्क्रम में इस कार्यालय के पत्र संख्या 663/ओ0 एस0 डी दिनांक 04/09/2017, सितंबर 2018 एवं तदृषयक समय-समय पर प्रेषित पत्रों का संदर्भ ग्रंहण करना चाहें जिसके द्वारा जनपद के कृषकों द्वारा अपने खेतों की सुरक्षा हेतु लगाये गए आरी वाले तारों को प्रतिबंधित किये जाने हेतु कृषकों प्रेरित किये जाने तथा उनके स्थान पर कंटीले तार लगवाये जाने की अपेक्षा की गई है।

अतः प्रकरण संवेदनशीलता।    के दृष्टिगत एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अधीनस्थ प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षो को निर्देश निर्गत करने का कष्ट करें कि वह कृषकों को प्रेरित करें कि वह आरी वाले तार ना लगाकर अपने खेतों में कंटीले तारों तार लगाये जिससे कृषकों के खेतों की सुरक्षा भी होती रहें तथा गोंवश को  क्षति भी ना पहुंचने पाऐ।।                                 

संवाददाता: मोहसिन/ तौसीफ

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.