उरई विकास प्राधिकरण में बिना नक्शा पास के भवन निर्मांण करने वालों पर प्रशासन ने चलाया चाबुक

जालौन : उरई विकास प्राधिकरण में बिना नक्शा पास के भवन निर्मांण करने वालों पर प्रशासन ने चलाया चाबुक  जिला प्रशासन ने तीन टीम बना कर डोर टू डोर सर्वे कर बिना नक्शा पास भवन स्वामियों पर ठोका जुर्माना। सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में उरई शहर में 2006 के बाद बने मकानों पर की जा रही कार्यवाही। महा योजना के अंतर्गत न आने वाले आवासीय क्षेत्र में आने वाले भवनों पर की जा सकती है ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उरई विकास प्राधिकरण से नक्शा पास न होने की स्थिति में लगाया जाएगा जुर्माना।

संवाददाता : मोहसिन /तौसीफ

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.