महेशपुरा मे महिला मिशन शक्ति के तहत ग्रामीणो को किया जागरूक...स्त्री पुरुष परिवार के दो पहिये-रानी गुप्ता

कोंच(जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम महेशपुरा मे रविवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओ को जागरूकता को लेकर आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मोबाईल शक्ती पृभारी रानी गुप्ता रही ग्राम पंचायत महेशपुरा मे मिशन शक्ति के द्वारा महिलाओ एवं ग्रामीणो को जागरूक किया गया और महिला हेल्प लाइन 1090 ,181,1098 व 112,108,1076 नम्बरो की जानकारी दी गई जिसमे विस्तार से बताते हुई महिला शक्ति प्रभारी रानी गुप्ता ने कहा कि किसी भी समय कही भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी सामने आए तो मजबूत आत्मबल के साथ इन हेल्पलाइन नंबर्स का उपयोग करेे और इन पर अपनी ऑनलाइन शिकायत जरूर दर्ज कराये ताकि समस्या की जड़ को समाप्त किया जा सके इन नंबर्स पर शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है महिलाओ व ग्रामीणो से कहा कि अपने साथ घटित होनेे बाली छोटी से छोटी घटना को भी नजरंदाज कर चुप नहीं बैठना चाहिए बल्कि घटना के आरोपियों को कड़ा सबक सिखाने के लिये सामने आना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओ की पुनरावृत्ति को बल न मिल सके और अराजक तत्वो को सबक सिखाया जा सके उन्होंने कहा कि शासन महिलाओ युवतियो व छात्राओ की सुरक्षा के लिये जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है ताकि शासन की इन योजनाओ के बाबत सभी को जानकारी मिल सके ग्रामीण क्षेत्र मे छोटी-बड़ी घटनाओ को लेकर जागरूक नही है इसी को लेकर मिशन शक्ति को लेकर आये दिन कर रहे ऐसे ग्रामीण क्षेत्रो मे लोग जागरुक नही है इस कार्यक्रम मे  महिला शक्ति टीम मे महिला कांस्टेबल प्रियंका महिला कांस्टेबल निशा हैंड कांस्टेबल  राजीव कुमार यादव कांस्टेबल इस कार्यक्रम के आयो जक करणवीर तोमर रहे कार्यक्रम

रिपोर्ट : चन्द्रपाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.