एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल में हुआ नेत्र परीक्षण कैम्प का विशाल आयोजन

जालौन कोंच आज के परिवेश में वैसे तो हर आदमी संपन्न है लेकिन जिस व्यक्ति के मन में परोपकार की भावना होती है वहीं लोग समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं ऐसी ही नगर की एक शख्सियत सुरेश गुप्ता, राहुल गुप्ता बड़े मील वाले के अथक प्रयास से श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट सतना मध्यप्रदेश के द्वारा एस एन गुप्ता पब्लिक स्कूल  पटेल नगर में नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया इस कैम्प में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर नेत्र विज्ञान संस्थान के नेत्र विशेषज्ञ डॉ आशीष गुप्ता,डॉ श्रधांशु , रामप्रताप ऑप्टिशियन, रामस्वरूप काउंसलर आदि की टीम के द्वारा कैम्प में लगभग 450 मरीजों ने नेत्र परीक्षण कराया जिनमे अधिकांश लोग आंखों में मोतियाबिंद आने के कारण दिखाई नही देता ऐसे आधा सैकड़ा से अधिक मरीजो को टीम ने ऑपरेशन कराये जाने को ट्रस्ट की तरफ से आई बस में बैठाकर चित्रकूट के ले गये जहां उनको निशुल्क ऑपरेशन खाने पीने रहने आने जाने की सारी व्यवस्था ट्रस्ट की ओर की गई  कैम्प के  आयोजक सुरेश गुप्ता, व राहुल गुप्ता ने  ग्रामीण अंचल से आये पुरुष व महिलाओं को अन्य प्रकार की बीमारियों के लिए आयुष चिकित्सक डॉ जितेंद्र वर्मा की टीम ने लगभग 150 मरीजों को जांच कर दवाई दी।

कैम्प के आयोजक सुरेश गुप्ता , राहुल गुप्ता ने बताया है इस नेत्र परीक्षण कैम्प के माध्यम से लोगो की मदद हो जाये यही मेरा उद्देश्य है और आंखों में आने वाली समस्या का निदान हो लोगो को खोई हुई आंखों की रोशनी उन्हें मिल जाए उन्होंने कहा कि इस तरह के अच्छे और नेक कार्य के लिये वह सदैव तत्पर रहते है इसे नेक कार्य से मन मे प्रसन्नता होती है।

डॉ आशीष गुप्ता ने बताया है कि आंखों में मोतियाबिंद के ऑपरेशन किसी भी मौसम में हो सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की मौसम की वजह से कोई परेशानी नहीं होती प्रत्येक माह निशुल्क आंखों का परीक्षण होता है और मोतियाबिंद के ऑपरेशन खाना पीना रहना आना जाना सभी ट्रस्ट की और से निशुल्क होता है। क्षेत्र की जनता इस कैम्प के माध्यम से आंखों की जांच करा कर मोतियाबिंद के तथा नेत्र से संबंधित अन्य बीमारियों का भी लाभ ले।

रिपोर्टर :   जितेंद्र कुशवाहा/ जान मोहम्मद

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.