जशपुर:-ऑनलाइन ठगी कर 7 लाख एकाउंट से अज्ञात ने कर दिए पार,

जशपुर जिले में मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट और ऑनलाइन ठगी जैसे मामलों को लेकर बड़ी समस्या सामने आ खड़ी है। अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी का मामला जशपुर जिले की आस्ता थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक ग्रामीण के साथ अज्ञात आरोपी ने ओटीपी मांगकर 7,00,000/- की ठगी कर ली। दिनांक 13.03.2021 को प्रार्थी फ्लोरेन्सियुस एक्का निवासी ग्राम तलोरा थाना आस्ता जिला जशपुर (छ0ग0) का हमराह अपनी बहू श्रीमती सेलेस्टीना एक्का, भतीजा सौरभ एक्का के साथ थाना उपस्थित आकर इस इस आशय का एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि दोपहर को अपने खेत में काम कर रहा था, उसी समय अज्ञात मोबाईल धारक के मोबाईल नं.- 9883774629 से प्रार्थी के मोबाईल नंबर 9869200362 पर फोन करके ओनलाईन फोन पे के माध्यम से सात लाख (7,00,000) रूपये का ठगी किया है। प्रार्थी ने बताया कि ओनलाईन मेरे खाता नं.-14251000002184 से सात लाख (7,00000) ठगी हुई है। निवेदन है कि मैं फलोरेंसियुस एक्का पिता स्वर्गीय लाजरूस एक्का उम्र 60 वर्ष निवासी तलोरा थाना आस्ता जिला जशपुर का रहने वाला हूं।

आज दिनांक 13.03.2021 के लगभग 12 से 02 के बीच तक 9883774629 से मेरे मोबाईल नंबर पर 9869200362 पर फोन आया कि आपका गूगल पे बंद हो गया है। चालू रखना चाहते हो क्या कहकर दस रूपये का रिचार्ज करने को कहा। मेरे मोबाईल में करने पर OTP नंबर आया, जिसे पूछा, अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा तो मैंने नहीं बताया, तब फिर मुझे कहा कि जो OTP नंबर आया है उसे अपने मोबाईल में डालने को कहा, OTP नं. मेरे मोबाईल नं. में डालते ही मेरे खाता से दस रूपये कट गया। उसके बाद भी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा बार- बार OTP नं. पूछता रहा, जिससे मेरे खाता HDFC बैंक से कुल सात लाख रूपये ओन लाईन ठगी कर दिया है। मामले में आस्ता पुलिस जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रही है।

रिपोर्टर - दीपक वर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.