जशपुर - श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पद का दुरूपयोग करते हुए 3 ऋणी से मिलकर 25 लाख रूपये धोखाधड़ी कि

जशपुर - श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने पद का दुरूपयोग करते हुए 3 ऋणी से मिलकर 25 लाख रूपये धोखाधड़ी करके ले लिए , ऋण की अदायगी किस्त नहीं आने पर हुआ खुलासा…..
 
जशपुरनगर। श्री राम फायनेंस कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड लीगल हेड संदीप सिन्हा प्रार्थी में पत्थलगांव थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया और बताया कि कंपनी के कर्मचारी किशोर चंद्रा एवं अक्षय सिंह ठाकुर द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुए ऋणी के. आनंद स्वरूप, गोलक पटवारी, शिवाजी सरकार से मिलकर दुसरे के दुकान एवं स्टाक दिखाकर 25,43,320 रूपये का ऋण प्राप्त कर धोखाधड़ी कर प्राप्त कर लिया है। आरोपियों का उक्त कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 420, 34 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हक़।

प्रार्थी ने बताया कि हमारे कंपनी के कर्मचारी किशोर चंद्रा एवं अक्षय सिंह ठाकुर ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए इन सभी ग्राहकों  से (1) ऋणी के. आनंद स्वरूप, (2). ऋणी गोलक पटवारी, (3). ऋणी शिवाजी सरकार, इन सभी ग्राहकों से मिलकर षड़यंत्रपूर्वक तरिके से दुसरे के दुकान एवं किसी अन्य का स्टाक दिखाकर कंपनी से धोखाधड़ी कर लगभग 25,43,320  (पच्चीस लाख तिरालिस हजार तीन सौ बीस) रूपये का गबन किया। संदीप सिन्हा, पिता- स्व. अर्जुन सिन्हा श्री राम फायनेंस में लीगल मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी श्री राम फायनेंस कर्पोरेशन प्रा.लि.जो कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत है एवं उसके दिशा निर्देशानुसार क्रियान्वित होती है। यह एक गैर बैंकिग वित्तीय ऋण की सुविधा प्रदान करती है, जिसका मुख्य पंजीकृत कार्यलय अनुपम नगर रायपुर में स्थित है। हमारी कंपनी की एक शाखा पत्थलगांव में स्थित है, जहां से दो पहिया, वाहन चार पहिया वाहन, एस.एम.ई. बिजनेस लोन प्रदान करती हैं, इसी तरह हमारे कर्मचारी किशोर चंद्रा एवं अक्षय सिंह ठाकुर इन दोनों ने इन ग्राहकों 1. ऋणी के. आनंद स्वरूप, 2. ऋणी गोलक पटवारी, 3. ऋणी शिवाजी सरकार, से मिलकर फर्जी स्टाक एवं फर्जी दुकान दिखाकर षड़यंत्रपूर्वक तरिके से कंपनी का 25,43,320 अक्षरी (पच्चीस लाख तिरालिस हजार तीन सौ बीस) रूपये का गबन किया। ऋणियों के नाम इस प्रकार है 1. ऋणी के. आनंद स्वरूप कुर्रे पिता राम प्रसाद कुर्रे, निवासी पोस्ट-कापू तहसील धरमजयगढ, जिला रायगढ़, छ.ग. पिन न. 496116 के द्वारा फर्जी तरिके से आनंद जनरल एण्ड फैंसी स्टोर्स के नाम पर किसी अन्य के दुकान को दिखाकर जनवरी 2018 में 5,00,000 अक्षरी (पांच लाख) ऋण लिया गया है। जो दुकान के. आनंद स्वरूप कुर्रे की है ही नहीं, जिसमें अबतक का बकाया राशि पैनलटी के साथ लगभग 7,35,716 इतना है। 2. ऋणी गोलक कुमार पटवारी पिता श्री अधीर कुमार पटवारी ग्राम तराईमार, कोलतापारा, शहपुर, तहसील-धरमजयगढ़, जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़, पिन न. 496116 के द्वारा अपनी दुकान जयदेव हार्डवेयर एण्ड फैंब्रिकेशन के नाम पर किसी दुसरे के दुकान के स्टाक में हाइपोथिकेशन चढ़ाकर नवम्बर 2017 में 7,00,000 अक्षरी (सात लाख) ऋण लिया गया है। जिसमें अबतक का बकाया राशि पैनलटी के साथ लगभग 9,47,155 इतना है। 3. ऋणी शिवाजी सरकार पिता श्री दुसासन सरकार, निवासी कलोनी उत्तर 1. धरमजगढ़, तहसील धरमजयगढ़, जिला रायगढ़, (छ.ग.) पिन न. 496118 के द्वारा फर्जी तरिके से एम.एस. पोल्ट्री उद्योग के नाम फर्जी स्टाक में हाइपोथिकेशन चढ़ाकर अप्रैल 2018 में 5,00,000 अक्षरी (पांच लाख) ऋण लिया गया है। जिसमें से अबतक का बकाया राशि पैनलटी के साथ लगभग 8,60,449 इतना है। 1. ऋणी के. आनंद स्वरूप कुर्रे 7,35,716, 2. ऋणी गोलक पटवारी 9,47,155, 3. ऋणी शिवाजी सरकार 8,60,449 टोटल 25,43,320 यह जानकारी हमें तब प्राप्त है जब ऋण की अदायगी किस्त नहीं आने पर मैं संदीप सिन्हा पिता स्व. अर्जुन सिन्हा निवासी रायपुर के द्वारा जब जांच में पहुंचा तो पाया गया कि फर्जी दुकान दिखाकर ऋण लिया गया है एवं फर्जी दुकान का दस्तावेज तैयार कर ऋणियों ने लगभग कंपनी से 3 लोन कराये जो लगभग 25,43,320 अक्षरी (पच्चीस लाखर तिरालिस हजार तीन सौ बीस) का बेइमानी पुर्वक गबन जिसकी दस्तावेज की कापी इस आवेदन में सलग्न है। श्री राम फायनेंस कार्पोरेशन प्रायवेट लिमिटेड से षड़यंत्र पूर्वक छल कपट आशय धोकाधड़ी कर कंपनी को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। प्रार्थी ने प्रथम सूचना प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। जिस पर पत्थलगांव पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्टर - दीपक वर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.