जशपुर जिले में भ्रष्टाचार का खुलेआम खेल , न स्ट्रीट लाइट लगी और ना ही पानी टंकी की मरम्मत और उड़ा लिए लाखों रुपए , उप सरपंच एवं पंचों ने डीडीसी विष्णु कुलदीप को सौंपा ज्ञापन

जशपुर  जिले के  ग्राम पंचायत तुमला , जनपद पंचायत फरसाबहार  के सरपंच एवं सचिव के द्वारा शासकीय राशि गबन किये जाने का गंभीर आरोप उप सरपंच एंव पंचायत के पंचो ने लगाया है। पंचों ने विष्णु प्रसाद कुलदीप जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र .14 को ज्ञापन देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत तुमला के सरपंच एवं सचिव के द्वारा 14 वें वित्त योजना राशि को बिना काम किये फर्जी तरीके से बिल लगाकर आहरण की गयी है।
1. 2,70,000 / -दो लाख सत्तर हजार रूपये , सोलर वाटर पम्प स्टॉलेशन कराया और सामग्री व्यय दिनांक – 07 / 11 / 2020 , को आहरण किया गया है।
2. दिनांक -07 / 11 / 2020 को पुनः 2,70,000 / -दो लाख सत्तर हजार रूपये को ज्योति ट्रेडिंग एण्ड कंपनी को आहरण किया गया है।
3. 2,38,640 / -दो लाख अडतीस हजार सौ चालीस रूपये , बोरिंग मरम्मत कार्य में दिनांक -08 / 06 / 2020 को आहरण किया गया है ।

4. दिनांक -06 / 06 / 2020 को चबुतरा निर्माण में 48900 / -रू . कैलाश ट्रेडर्स के नाम से आहरण की गयी है ।

5 . दिनांक -08 / 06 / 2020 को 98000 / -रू , निर्माण कार्य के लिये आहरण की गयी है ।

6. दिनांक -30 / 06 / 2020 को 1,14.200 / -रू . क्वाराईनटाईन सेंटर में नल , जल और विद्युतीकरण कार्य पर साव ट्रेडर्स के नाम पर आहरण की गयी है ।
7 . दिनांक -21 / 10 / 2020 को पानी टंकी निर्माण कार्य तुमला में व्यय 3.61,790 / -रू . श्री भाग्य लक्ष्मी के नाम से आहरण की गयी है।

8. दिनांक -17 / 09 / 2020 को 40,050 / -रू . स्ट्रीट लाईट कार्य तुमला साव ट्रेडर्स के नाम पर आहरण की गयी है ।

9. दिनांक 31/08/2020 को शौचालय कार्य हेतु 48415 / -रू . कैलाश ट्रेडर्स13 . के नाम पर आहरण की गयी है ।
10. दिनांक -27 / 08 / 2020 को 1,80,000 / -रू . कोविङ -19 में व्यय साव ट्रेटर्ड के नाम पर आहरण की गयी है ।
11 . दिनांक -24 / 08 / 2020 को क्वाराईनटाईन सेंटर मरम्मत कार्य 70,900 / -रू . साव ट्रेडर्स के नाम पर आहरण की गयी है । 12. दिनांक -25 / 08 / 2020 को 2,03,195 / -रू.कोविड -19 में व्यय सामग्री क्वाराईनटाईन सेंटर और ग्राम पंचायत में व्यय जे.के मेडिकल फरसाबहार के नाम पर आहरण की गयी है । दिनांक -30 / 06 / 2020 को 50,000 / -रू . का निर्माण कार्य के नाम पर ग्राम पंचायत तुमला के सरपंच व सचिव के द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत राज ( सामग्री तथा माल क्रय ) नियम 2013 का पालन नहीं किया गया है पानी टंकी का मरम्मत नही हुआ है और दिनांक -21 / 10 / 2020 को पानी टंकी निर्माण कार्य तुमला में व्यय 3,81,790 / -रू . श्री भाग्य लक्ष्मी के नाम से आहरण की गयी है एवं ग्राम पंचायत तुमला में स्ट्रीट लाईट भी नही लगा है और दिनांक -17 / 09 / 2020 को 40,050 / -रू , स्ट्रीट लाईट कार्य तुमला साव ट्रेडर्स के नाम पर आहरण की गयी है जो शासकीय राशियों का गबन की गयी है उपरोक्त सभी बिलों का भौतिक सत्यापन कराकर दोषी सरपंच एवं सचिव के विरूध्द कानूनी कार्यवाही किये जाने की उप सरपंच व पंचों ने जिला पंचायत सदस्य से की है। मामले में जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप ने कहा है कि ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से ले रहे हैं और इस मामले की तह तक जाते हुए उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेने के लिए भी कहा जा रहा है मामले में जांच एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही है होने की बात उन्होंने कही है।

रिपोर्टर - दीपक वर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.