विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में जमकर गरजे भाजपाई,,राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप लगाए नारे

विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन में जमकर गरजे भाजपाई,,राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप लगाए नारे कहा गरीबों के चावल का हिसाब भूपेश सरकार को देना होगा

पत्थलगांव/जशपुर :-चावल घोटाला मामले को लेकर भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने मजबूत विपक्ष का रोल निभाते हुवे विरोध प्रदर्शन किया है।प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार की नाकामी, भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी और व्यापक पैमाने में किए गए चावल घोटाले को लेकर आज प्रदेश भाजपा के बैनर तले बागबहार में पत्थलगांव विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।

ज्ञात हो की पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बागबहार में पूर्व संसदीय सचिव शिवशंकर साय के नेतृत्व में भाजपाइयों ने भूपेश सरकार के द्वारा किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किए गए व्यापक चावल घोटाले को लेकर जमकर हल्ला बोला, बागबहार अटल चौक के मंच से जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उनके कुशासन को गिनाया तथा भूपेश सरकार के द्वारा किए गए चावल घोटाला को आंकड़ों के साथ बताते हुए हिसाब मांगने की बात कही, वहीं जिला अध्यक्ष रोहित साय ने भुपेश सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के साथ अपराध का ग्राफ बढ़े जाने की बात कहते हुए प्रशासनिक दस्ते में कसावट लाने भूपेश बघेल को नसीहत दिया।

मंच के माध्यम से जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार पर जमकर बरसते हुए कहा कि भूपेश बघेल जनताओं के साथ अन्याय कर रहा है उन्हें जन भावना को समझते हुए केंद्र सरकार द्वारा आवंटित चावल को गरीबों को देना होगा और अपने कुकृत्य से बाज आना होगा। वही सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक शिव शंकर पैकरा ने भूपेश सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा की भाजपा सरकार में प्रदेश के पूर्व मुखिया डॉ रमन सिंह चावल वाले बाबा के नाम से जाने जाते थे और प्रत्येक जनता के भोजन को लेकर चिंतित थे। प्रदेश में चावल घोटाला जैसे मूलभूत सुविधा को कभी गिरने नहीं दिया और ना ही कोई भ्रष्टाचार का कोई आरोप उनके ऊपर लगा है परंतु महज दो से ढाई वर्षो के कार्यकाल में ही भूपेश सरकार अपना असली चेहरा प्रदेश के ढाई करोड़ जनता के सामने प्रस्तुत कर दिया जो कि सोचने वाली बात है ।

भूपेश बघेल जी आप का चुनावी घोषणा जनता से जुड़ा हुआ था परंतु वास्तविक स्थिति ठीक उसके विपरीत चल रही है इस सरकार में ना तो कोई कानून व्यवस्था है ना ही सरकार की कोई अपनी अनुशासन है भाजपा आमजन के सुख दुख में हमेशा खड़ा रहती है तथा जनता के साथ हर मोर्चे पर सरकार को घेरने भाजपा एक पैर में खड़ी है। वही सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने कहा कि सरकार गरीबों के चावल को डकार कर व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है

इसका हिसाब भूपेश बघेल को देना होगा भुपेश बघेल हिसाब नहीं दे पा रहे हैं तो प्रदेश की जनता 2023 में अपना हिसाब खुद ही दे देगी। सभा पश्चात जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम तहसीदार को ज्ञापन सौंपा गया।बागबहार में आयोजित विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्यरूप से - भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित साय ,पूर्व विधायक शिवशंकर साय , भाजपा जिला महामंत्री सुनील गुप्ता , जिला पंचायत सदस्य सालिक साय , जिला मंत्री अनूप गुप्ता , जिला योजना मंडल सदस्य उमाशंकर भगत , कोतबा नगर पंचायत सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा , किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद शर्मा  मंडल अध्यक्ष बागबहार  कमलजीत भगत , मंडल अध्यक्ष लुड़ेग रोशन प्रताप , मंडल महामंत्री सुदाम पंडा , सकिला कंवर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा कोतबा , रवि यादव महामंत्री मंडल दोकडा ,मंडल महामंत्री चंद्रचूर्ण सिंह ,  युवा मोर्चा जिला महामंत्री अवधेश गुप्ता , जिला कार्यसमिति  सदस्य युवा मोर्चा आकाश पारीक , रवि परहा ,शिवम शर्मा , पद्मनी पैंकरा, देवानन्द यादव , राजेश यादव,  सुनील शर्मा महामंत्री मंडल लुड़ेग , अरविंद स्वर्णकार ,  जयपाल सिंह जयप्रताप सिंह , अजय गुप्ता , हेमवती भगत , मिना ताम्रकर , गुलाब सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

रिपोर्टर-इबनुल खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.