पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2025 जागरुकता अभियान का शुभारम्भ
जौनपुर : जागरूकता अभियान में क्षेत्राधिकारी यातायात सुनील चन्द्र तिवारी, प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र व सभी उप निरीक्षक यातायात व कर्मचारीगण के साथ-साथ गुलाबी देवी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य व छात्र-छात्रायें, तथा जनक कुमारी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य व छात्र-छात्रायें, NCC 98 बटालियन जौनपुर के कैडेट, व पुलिस के जवानों द्वारा जागरुकताअभियान चलाया गया।
जागरूकता कार्यक्रम पुलिस लाईन से, डाकबंगला चौराहा से, कचगाँव तिराहा होते हुए लाइनबाजार थाना से गाँधी तिराहा होते हुए अम्बेडकर तिराहा से सिविल लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर हुए वापस पुलिस लाईन जाकर जागरूकता अभियान संपन्न हुआ। आमजन मानस को यातायात नियमों से सम्बन्धित हैण्डबिल वितरित किये गये वाहनों पर स्टिकर तथा बैनर पोस्टर लगाए गये तथा सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहन चालकों व वाहन मालिकों को ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए हटवाया गया।
अधिकारीगण द्वारा यातायात नियमों के विषय में बताया गया कि, हेलमेट व सीटबेल्ट जरूर लगाये तथा तीन सवारी न चले तेज गति में वाहन न चलायें आदि के बारे मे जागरूक किया गया।
रिपोर्टर : शशिकांत मौर्य

No Previous Comments found.