शांति, प्रेम और करुणा का संदेश समाज तक पहुंचाएंगे- महापंडित सद्धर्माचार्य भीक्षु

बरसठी - क्षेत्र के बबुरी गांव में आयोजित तीन दिवसीय बुद्ध चरित्र भगवान कथा की अमृत वर्षा का समापन सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के भावों के बीच भव्य रूप से हुआ। समापन दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मुख्य वक्ता महापंडित पूज्य सद्धर्माचार्य भिक्षु प्रियदर्शी थेरो प्रख्यात बौद्ध धर्म प्रचारक एवं विद्वान ने भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र, उपदेशों और मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षाओं का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने कहा कि बुद्ध का मार्ग सत्य, करुणा और अहिंसा का मार्ग है,जो मनुष्य अपने भीतर शांति खोज लेता है,वही संसार में प्रकाश फैलाता है पूज्य भन्ते मेत्तानन्द जी ने अपने कुशल संचालन में कहा कि बुद्ध के विचार आज भी समाज को नई दिशा देने में समर्थ हैं।उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बुद्ध के आदर्शों या जो जिस धर्म को मानते हैं वह अपने जीवन में अपनाएं और समाज में शांति व भाईचारे का संदेश फैलाएं। इस अववसर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद,भुआल विश्वकर्मा (ग्रामप्रधान) अरुण यादव (अध्यापक ) लालचंद्र यादव, कर्मानंद यादव,सेवालाल गौतम, हरेंद्र गौतम ,सुधांशु विश्वकर्मा,इंद्रभान व डॉ. प्रेमचंद्र जी ने बताया कि यह कथा क्षेत्र में पहली बार आयोजित की गई थी जिसका उद्देश्य समाज में सद्भाव और मानवीय एकता का प्रसार करना है। अंतिम दिन उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से यह कहां कि हम बताए गये नेक मार्ग पर चलकर शांति,प्रेम और करुणा का संदेश समाज तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में विश्व कल्याण एवं शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा आये हुए सभी श्रद्धालुओं का आभार ब्यक्त किया गया।

रिपोर्टर - अनुपम कुमार मौर्य 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.