किसानों को बड़ी तकलीफ़ दे गई तूफानी बारिश मोंथा

बरसठी - बेमौसम बारिश का दर्द अब किसानों की आंखों से पानी ढरक आया है। पूंजी पानी में डूबी है। उम्मीदों पर मौसम का सितम भारी पड़ गया है। ऐन वक्त पर जब मौसम के सहारे की सबसे अधिक जरूरत थी, साइक्लोन ने ऐसा सितम ढाया कि किसान बेदम हो गए। तूफानी बारिश में उनकी उम्मीदें तबाह हो गई।  आसपास के जिलों में साइक्लोन के सितम का हाल कमोबेश एक ही जैसा है। कहीं कटाई के बाद खेतों में धान की लेहन पर पानी तैर रहा है तो कहीं घुटने से अधिक पानी में खड़ी फसल बरबादी के भंवर में हैं। बारिश के साथ चलीं तेज रफ्तार हवाओं

मोंथा साइक्लोन के चलते बेमौसम हुई बारिश से धान की फसल तबाह, पानी में डूब गई किसानों की पूंजी सीएम योगी के सर्वे और मुआवजे के आदेश ने प्रभावित किसानों को बंधाया ढांढस, राहत कार्य में तत्परता बरते प्रशासन अब साइक्लोन थमने से राहत की उम्मीद,  उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति के सीएम योगी के निर्देश ने प्रभावित किसानों को ढांढस बंधाया है। ऐसे मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के बरसठी विकासखंड में लगातार चार दिनों तक हुई बारिश ने किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में कटी हुई धान की फसल में अंकुर आ जाने से वह पूरी तरह से बर्बाद हो गई है, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हुई है। ऐसे ही बरसठी  विकासखंड के धर्मदासपुर गांव के किसान दयाराम मौर्य, निर्मला देवी, चंदा देवी, शिव प्रकाश, शिव पूजन और चतुरपुर गांव के श्याम लाल प्रजापति, राजेश, नवीन ने बताया कि लगातार बारिश के कारण उनकी काटी हुई धान की फसल भीग गई। भीगने से फसल में अंकुर आ गए, जिससे वह पूरी तरह से नष्ट हो गई है।किसान दयाशंकर मौर्य ने जानकारी दी कि बेमौसम बारिश के कारण उनके लगभग दो बीघा खेत में कटी हुई धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है, जिसमें बड़े-बड़े अंकुर निकल आए हैं। उन्होंने सरकार से इस नुकसान की भरपाई की मांग की है।किसानों ने सामूहिक रूप से बताया कि उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें हुए फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

रिपोर्टर - अनुपम कुमार मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.