बरसठी पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार भेजा सलाखो के पीछे

जौनपुर - पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा-निर्देशन में, निरीक्षक बरसठी  देवानंद रजक के नेतृत्व में उ0नि0  सुरेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा वारण्टी अभियुक्त जगदीश यादव पुत्र रामबली यादव, निवासी ग्राम तेजगढ़ थाना बरसठी, जनपद जौनपुर  को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय सिविल जज  जौनपुर द्वारा एनबीडब्ल्यू  किया गया था, जो मु0कं0 26371/18, धारा 498ए, 323, 506 भादवि एवं 3/4 डीपी एक्ट थाना बरसठी से संबंधित था। वहीं दूसरा वारंटी उपनिरीक्षक  अजय कुमार तिवारी मय हमराह टीम द्वारा मु०अ०सं० 206/25 धारा 87, 82(2) व 69 बीएनएस में वांछित अभियुक्त अच्छेलाल उर्फ बच्चेलाल पुत्र लालजी उर्फ पप्पू निवासी ग्राम खेतलपुर थाना औराई जनपद भदोही को मुखबिर खास की सूचना पर कटवार रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर - अनुपम कुमार मौर्य 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.