जेसीआई संस्कार का वार्षिक चुनाव संपन्न
शाहगंज : जेसीआई शाहगंज संस्कार का वार्षिक चुनाव मंगलवार की रात क्षेत्र के अखनसराय स्थित होटल आरडी इन में सम्पन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी रहे पूर्व अध्यक्ष सीए बिजेन्द्र अग्रहरि, चुनाव अधिकारी मो. सरफराज आदि के नेतृत्व में विभिन्न पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।
अध्यक्ष पद के लिए मैदान में दो प्रत्याशी रहे, जिसमें अविनाश बेनवंशी ने अपना नामांकन वापस लिया। जिसके बाद रविशंकर चतुर्वेदी को चुनाव समिति द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं कार्यकारिणी में महामंत्री पद की जिम्मेदारी अखिलेश कुमार के हिससे लगी। जेसी आशीष कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जेसी आमिश खान, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, कुशाग्र अग्रहरि को उपाध्यक्ष चुना गया।जेसी इकरार खान को पीआरओ बनाया गया। वर्तमान अध्यक्ष विनायक गुप्ता ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह, एखलाख खान, मो. शाहिद नईम, साकिब खान, धीरज पाटिल, सैयद हसन मेंहदी, अनुराग, महावीर प्रसाद, नितिन अग्रहरि, रौनक जायसवाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : दीपक सिंह


No Previous Comments found.