श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज,कलान के उरेहा स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांच कुलपति ने किया शुभारंभ

जौनपुर : श्री विश्वनाथ पीजी कॉलेज, कलान के उरेहा स्टेडियम में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के तत्वावधान में आयोजित अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ गुरुवार को कुलपति प्रो. (डॉ.) विजेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह राजू भैया ने की। मंच पर प्रो. अमूल्य सिंह, प्रो. विनय सिंह, प्रो. आशीष प्रताप सिंह, डॉ. अनुराग पांडेय, प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार सिंह और अतुल कुमार सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच कुलपति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा — “खेल प्रतिस्पर्धा नहीं, अनुशासन और टीम भावना का प्रतीक है।”

छह दिवसीय टी-20 नॉकआउट टूर्नामेंट में भिड़ेंगी 10 टीमें
यह प्रतियोगिता छह दिनों तक चलेगी जिसमें कुल दस महाविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल मुकाबला 18 नवम्बर को खेला जाएगा।

पहले मैच में अंशुमान का तूफ़ान, सचिन की घातक गेंदबाज़ी
उद्घाटन मैच में देव इन्द्रावती पीजी कॉलेज, अम्बेडकरनगर ने गनपत सहाय कॉलेज, सुलतानपुर को 135 रनों से हराया। देव इन्द्रावती के कप्तान अंशुमान सिंह ने 48 गेंदों पर 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जवाब में गनपत सहाय की टीम सचिन की घातक गेंदबाजी के आगे ढह गई — सचिन ने दो ओवर में छह विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया।

समापन पर डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने कहा, “खेल युवाओं की पहचान हैं, श्री विश्वनाथ ग्रुप सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहा है।”
छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों और खेल विभाग की सक्रिय भूमिका ने आयोजन को यादगार बना दिया।

रिपोर्टर : दीपक सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.