अनवार पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेला बना आकर्षण का केंद्र
शाहगंज : अनवार पब्लिक स्कूल, गोधना में गुरुवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला रचनात्मकता, ज्ञान और उत्साह का जीवंत संगम बन गया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की प्रतिभा और नवाचार की झलक हर कोने में दिखाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. शोहराब सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुआ, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार श्री राजीव कुमार और बीईओ श्री संतोष सिंह ने शिरकत की। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रेरक संबोधन दिया।
प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स ने सभी का मन मोह लिया। चंद्रयान ए.आई. रोबोट, स्मार्ट सिटी मॉडल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम और कार्बन एब्जॉर्प्शन मशीन जैसे अभिनव प्रोजेक्ट्स ने विद्यालय की वैज्ञानिक दिशा और तकनीकी समझ का परिचय दिया। निर्णायक मंडल में शामिल रहे श्री राजेश मिश्रा (प्रिंसिपल, पी.के.एस. पब्लिक स्कूल, मऊ) एवं डॉ. अफसाना परवीन (प्रिंसिपल, हेवेन गार्डन इंग्लिश स्कूल, मुहम्मदाबाद मऊ) ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विज्ञान और नवाचार की भावना को मजबूत करते हैं।
बाल मेले ने कार्यक्रम में मनोरंजन और उमंग का रंग भर दिया। बच्चों द्वारा संचालित फूड स्टॉल, बुक स्टॉल, गेम जोन, जूस कॉर्नर और मैजिक शो ने अभिभावकों और दर्शकों को खूब आनंदित किया। वहीं अतिथि विद्यालयों — इकरा पब्लिक स्कूल (मुडियार फूलपुर), सेंट जेवियर्स हाई स्कूल (सरायमीर) और होलीफील्ड इंटरनेशनल स्कूल (रामापुर) — के शिक्षकों व छात्रों ने भी प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. शोहराब सिद्दीकी ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “अनवार पब्लिक स्कूल हमेशा बच्चों की वैज्ञानिक सोच, सृजनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित रहेगा।” विज्ञान, शिक्षा और नवाचार का यह संगम क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बन गया।
चित्र परिचय 1:
मुख्य अतिथि राजीव कुमार (तहसीलदार फूलपुर) और बीईओ श् संतोष सिंह, डॉ. शोहराब सिद्दीकी के साथ विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए।
रिपोर्टर : दीपक सिंह


No Previous Comments found.