टैबलेट संग बढ़ेगी पढ़ाई की रफ्तार, छात्राओं के चेहरों पर दिखी खुशी

शाहगंज : प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत गुरुवार को श्रीमती राजदेई सिंह महिला पी.जी. कॉलेज, ताखा पश्चिम में छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन से हुआ। प्राचार्य डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता और प्रबन्धक डॉ. आर.पी. सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में छात्राओं ने डिजिटल शिक्षा को आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम बताया। मुख्य अतिथि डॉ. आर.पी. सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में तकनीकी ज्ञान ही सफलता की कुंजी है। टैबलेट छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा, ई-लर्निंग और सरकारी योजनाओं से जोड़ने में मदद करेगा। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. करुणा द्विवेदी, सुषमा पाण्डेय, मीनू सिंह, भानूप्रताप सिंह व प्रभाकर यादव सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ मौजूद रहीं।

रिपोर्टर : दिवाकर मिश्रा

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.