जौनपुर महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मदरसा शिक्षकों की हुई मीटिंग

जौनपुर महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मदरसा शिक्षकों की हुई मीटिंग हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है भाईअंतर्गत दिनांक 09 जून 2021 को जिलाधिकारी महोदय, जौनपुर द्वारा बुलाई गई, मीटिंग में अल्पसंख्यक समाज एवं मदरसा के प्रधानाचार्य, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण आदि लोगों ने भाग लिया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि ऐसे समस्त लोग जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है उन लोगों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया जाए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री कमलेश कुमार मौर्य ने कहा की समाज  में कोविड-19 कोरोनावायरस के टीके को लेकर फैले  भ्रम को दूर किया जाए एवं समाज में ऐसा वातावरण बनाया जाए

जिससे समाज का हर व्यक्ति टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले, उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग अपने परिवार पड़ोस एवं रिश्तेदारों को भी कोविड-19 कोरोनावायरस से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें जिससे कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी को भारतवर्ष से खत्म किया जा सके इस अवसर पर हाजी मोहम्मद इमरान खान ने सभी प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक लोगों से अपील की सभी लोग अपने मदरसे के कर्मचारियों का टीकाकरण करवाएं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमले कुमार मौर्य ने बताया कि हज पर जाने को इच्छुक व्यक्ति बिना टीकाकरण के हज यात्रा नहीं कर पाएगा ।

उन्होंने बताया कि जिन्होंने टीका लगवा लिया है वो हज कमेटी की वेबसाईट पर जा कर आनलाइन कर लें सीo डीo ओo महोदय मीटिंग का समापन करते हुए उपास्थित सभी कर्मचारियों को सपथ दिलाई और एक नारा दिया कि "हिन्दू , मुस्लिम , सिख, ईसाई  वैक्सीनेशन बहुत ज़रूरी है भाई" इस अवसर पर हाफिज यूनुस, हाजी इमरान खान,मोहम्मद वकील ,गुफरान सज्जाद, गौतम, फैजान अहमद, रिजवान खान,रवि कुमार, नसीम अख्तर, मोहम्मद जावेद अच्छेलाल , हयातुल्ला, दिलशाद अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मोहम्मद जावेद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.