मंधनियां पंचायत में डीडीसी ने विभिन्न योजनाओं का लिया जायजा

लावालौंग: लावालौंग  प्रखंड क्षेत्र के मंधनिया पंचायत का औचक निरीक्षण कर डीडीसी सुनील कुमार सिंह नें विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। उक्त विषय की जानकारी देते हुए जन सेवक विनय कुमार चौधरी व उमेश कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम डीडीसी नें मंधनिया पंचायत सचिवालय पहुंचकर 14 वें एवं 15 वें वित्त का कैश बुक, रेकड एवं मनरेगा के रेकड का भी जांच किया। इसके बाद पंचायत में निर्माण करवाए गए प्रधानमंत्री आवास का भी उन्होंने जांच किया।वहीं पंचायत के काली सिंह, रमेश सिंह, महेश सिंह एवं नागेंद्र ठाकुर का लगवाया गया आम बागवानी एवं मोनवातरी गांव में बनाए गए पीसीसी पथ को देखकर डीडीसी काफी संतुष्ट हुए।इस पर उन्होंने मुखिया शांति देवी एवं जन सेवक विनय कुमार चौधरी के कार्य कुशलता पर उनकी भी बेहद सराहना किया।सारे योजनाओं से संतुष्ट होकर उन्होंने कहा कि अन्य पंचायतों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को भी मंधनिया  पंचायत से सीख लेनी चाहिए। मौके पर उनके साथ बीडीओ श्रवन राम, जेई अरविंद राहुल, संजीव कुमार, 14 वें वित्त के कोऑर्डिनेटर बिनय महतो, बीपीआरओ अशोक पांडेय, सुरेंद्र गंझू समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर : मो0साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.