प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन होंगे जारी

झालावाड़ : पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन जारी करने की मंजूरी दी गई है।

अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पूनम प्रसाद सागर द्वारा जारी आदेश के अनुसार योजना के विस्तारित चरण में जारी किये जाने वाले 25 लाख नवीन कनेक्शनों के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया गया है। साथ ही इस योजना में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनमें सरलीकृत पात्रता मानदंड, संशोधित अभाव घोषणा, ग्राहक परिसरों पर अनिवार्य भौतिक सत्यापन और जिला उज्ज्वला समितियों की बढ़ी हुई भूमिका शामिल हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के इस विस्तारित चरण को सुचारू और समय पर लागू करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है वे जिले में कार्यरत ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों के अधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगें। साथ ही योजना के संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र में दी गई जानकारी की पुष्टि हेतु कम से कम 5 पीएमयूवाई कनेक्शनों का भौतिक सत्यापन करेगें। प्रवासियों के मामले में (जहाँ परिवार की संरचना और पते के लिए स्व-घोषणा का उपयोग किया जाता है), कम से कम 20 कनेक्शनों का भौतिक सत्यापन करेगें। 

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.